Header advertisement

ग़ाज़ियाबाद: लापता बिल्डर विक्रम त्यागी की हो सकुशल वापसी: नरेन्द्र भारद्वाज

शमशाद रज़ा अंसारी

विक्रम त्यागी न्याय मंच द्वारा चलाए जा रहे क्रमिक अनशन को सभी सामाजिक संगठन व राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र भाद्वाज के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने भी विक्रम त्यागी न्याय मंच को अपना समर्थन देते हुए बिल्डर विक्रम त्यागी की सकुशल वापसी की मांग की।

नरेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि जिस प्रकार पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी सुराग पता ना कर पाने के विरोध में सभी लोग अनशन पर बैठ कर अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं। एक महीना आज विक्रम त्यागी के मामले को हो गया है सभी की चिंता बढ़ती जा रही है। जिस प्रकार अभी तक कोई भी समाधान नजर नहीं आया है दिन प्रति दिन सभी का रोष बढ़ता जा रहा है। पुलिस व प्रदेश सरकार की घोर लपरवाही पूरे प्रकरण में निकल कर सामने आ रही है। नरेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि यूपी में गुंडा राज कायम है। आए दिन हत्याएं, अपहरण, लूट, डकैती जैसी जघन्य वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। इस मौके पर विजय चौधरी, जितेन्द्र गौड़, राहुल शर्मा, सिराजुद्दीन, इमरान खान, मुनीन्द्र बिल्ला, इमरान खान, देविन्द्र भारद्वाज, विक्रांत पराशर, ममता त्यागी, पंडित श्रीनिवास मौजूद रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *