शमशाद रज़ा अंसारी
जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी गाज़ियाबाद ने जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस नसीम खान के नेतृत्व में सादगी से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का 50वां जन्मदिन मनाया।इस अवसर पर नसीम ख़ान ने कहा कि राहुल गांधी दूरगामी सोच रखने वाले नेता हैं। उन्होंने कोरोना जैसी महामारी के लिए सरकार को बहुत पहले ही सचेत कर दिया था। वह लगातार सरकार को चीन से खतरे को लेकर भी चेताते रहे लेकिन सरकार ने राहुल गांधी की बातों को गंभीरता से न लेकर देश को बड़े खतरे में धकेल दिया।
राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर सभी ने राहुल गांधी की लंबी आयु की प्रार्थना की।इस अवसर पर पूर्व मंत्री सतीश शर्मा,पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी लियाकत, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीर सिंह जाटव, कांग्रेस नेता चौधरी सईद, कांग्रेसी नेता बलराज चावड़ा ,साहिबाबाद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अहसान अली,छात्र नेता नाज़िम चौधरी,एडवोकेट सलमान, सुहैल चौधरी,अल्पसंख्यक प्रवक्ता समीर अली, जिला उपाध्यक्ष आशिफ सिद्दीकी, शहीद अब्बासी, मास्टर रिजवान,राशिद सैफी, फराद खान,साजिद सिदीक, .इंतजार सिद्दकी, यामिन मालिक,रामपाल सिंह,गफूरा सलमानी, जुबैर अली, शमसाद खान, संजय सिंह, रमेश पाल, शहीद खान, इसरार मालिक, साजिद, दिलशाद, सरफराज, खुर्शीद, सलमान अब्बासी आदि कांग्रेसियों ने अपने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और चीन का विरोध किया।
No Comments: