शमशाद रज़ा अंसारी

ग़ाज़ियाबाद में एकतरफ़ा प्यार में युवती की हत्या के बाद अब मेरठ में भी एकतरफ़ा प्यार में हत्या का मामला सामने आया है। यहाँ सरफिरे आशिक ने साथियों के साथ मिलकर पिता-पुत्री की हत्या कर दी। दो दिन बाद युवती की शादी होनी थी। मेरठ के टीपी नगर के शिवपुरम कॉलोनी में शनिवार देर रात एकतरफा प्यार में आशिक ने शादी से दो दिन पहले युवती व उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। विरोध करने पर युवती के भाई को भी गोली मार दी। 

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

टीपी नगर क्षेत्र के शिव पुरम कॉलोनी में राजकुमार की बेटी आंचल (28) की दो दिन बाद 29 जून को बारात आनी थी। पड़ोसी सागर आंचल से एकतरफा प्यार करता था। आँचल की शादी की ख़बर के बाद से वह परेशान था। शनिवार को सागर ने अपने दो मौसेरे भाई बुला लिए।आरोप है कि सागर और उसके मौसेरे भाई ने राजकुमार के घर पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने आंचल व उसके पिता राजकुमार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर आंचल का भाई दौड़कर आया तो आरोपियों ने उसको भी गोली मार दी।पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में जाग हो गई। इससे पहले लोग आरोपियों की घेराबंदी करते कि वह हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

वारदात की सूचना मिलने पर टीपी नगर पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंच गई। इसके बाद एसपी सिटी तथा सीओ ब्रह्मपुरी कई थानों की फ़ोर्स लेकर घटनास्थल पर पँहुच गये। लहूलुहान हालत में तीनों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। जहां पिता-पुत्री को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश दी लेकिन वे हाथ नहीं लग सके। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ग़ाज़ियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में भी एक सरफिरे आशिक ने एकतरफ़ा प्यार में युवती की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here