शमशाद रज़ा अंसारी
शासन के निर्देश पर चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन यातायात निरीक्षक परमहंस तिवारी ने एआरटीओ प्रवर्तन राकेंद्र सिंह के साथ चेकिंग करते हुये हेलमेट लगाकर चलने के लिए लोगों को जागरूक किया।इसके अलावा वाहनों में प्रदूषण प्रमाणपत्र की अनिवार्यता व समय पर वाहनों में प्रदूषण मानकों की जांच के महत्व के विषय में बताया गया।नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के नीचे वाहनों को चेकिंग करते हुये टीआई परमहंस तिवारी ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए लोगों को वाहनों के प्रयोग के समय सीट हैंडल आदि को समय-समय पर सैनिटाइज करके प्रयोग करने और वाहन चलाते समय शारीरिक दूरी का ध्यान रखने को लेकर जागरूक किया।
आपको बता दें कि 22 जून से 28 जून तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके पहले दिन सभी प्रदूषण जांच केंद्रों की जांच की गयी। डीलर्स व प्रदूषण जांच केंद्रों के सहयोग से बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन,चौराहों पर सड़क सुरक्षा संबधी होर्डिंग, बैनर स्टीगर लगाए गये। यातायात नियमों का प्रचार प्रसार कराया गया।सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरें दिन प्रवर्तन दलों द्वारा हेलमेट व सीट बेल्ट के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।इसके अलावा प्रदूषण संबधित चेकिंग की जाएगी। रोडवेज के चालकों ,परिचालकों को सड़क सुरक्षा संबधी जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित होगा।अंतिम दिन ओवरलोडिग, सड़क के किनारे अवैध पार्क वाहनों एवं रेट्रो रिफलेक्टिव की चेकिंग की जाएगी।
No Comments: