शमशाद रज़ा अंसारी

मोहनगर स्थित वर्ल्ड स्क्वायर मॉल के दुकानदारों एवं संचालकों का किराये को लेकर चल रहा विवाद जिलाधिकारी कार्यालय तक पँहुच गया। शुक्रवार को मॉल के दुकानदारों ने कलेक्ट्रेट जाकर सिटी मजिस्ट्रेट को डीएम ग़ाज़ियाबाद के नाम ज्ञापन सौंपा। सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्यवाई का आश्वासन दिया है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

मोहननगर स्थित वर्ल्ड स्क्वायर मॉल के दुकानदारों एवं संचालकों के बीच पिछले एक महीने से किराये को लेकर विवाद चल रहा है। दुकानदारों की माँग है कि लॉक डाउन के समय का किराया माफ़ करते हुये स्थिति सामान्य होने तक आगामी किराये में भी छूट दी जाये। जबकि मॉल संचालक दुकानदारों की माँगों को मानने के लिए तैयार नही हैं। जिलाधिकारी के नाम लिखे ज्ञापन में दुकानदारों ने जानकारी दी है कि व्यापार की वर्तमान स्थिति को देखते हुये दुकानदार दुकानों का पूरा किराया देने में असमर्थ हैं।

इसकी जानकारी जब उन्होंने मॉल प्रबन्धक विनोद भल्ला को दी तो उन्होंने दो टूक शब्दों में किसी भी तरह का सहयोग करने को मना कर दिया। इसके बाद दुकानदारों ने भल्ला से फिर बात की तो भल्ला ने मीटिंग में बात रखने की बात कह दी। लेकिन विनोद भल्ला द्वारा रखी गयी मीटिंग को पाँच बार टाल दिया गया। अंतिम बार गुरुवार को मीटिंग रखी गयी थी। जब दुकानदार मीटिंग के लिए पँहुचे तो उन्हें अंदर नही जाने दिया गया। इससे प्रतीत होता है कि भल्ला सहयोग न करने वाली पूर्व में कही अपनी बात पर अटल हैं। वह दुकानदारों की समस्या का समाधान नही करना चाहते हैं। वह बाउंसरों द्वारा दुकानदारों पर ज़बरन किराया देने का दबाव बना रहे हैं।

दुकानदारों ने जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे से गुहार लगाई है कि उचित कार्यवाई करते हुये लॉकडाउन के दौरान का किराया माफ़ कर व भविष्य के किराये में छूट दिला कर दुकानदारों को राहत दिलाएं। जिससे दुकानदार बेरोज़गार होने से बच जाएँ। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल ने ज्ञापन लिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने दुकानदारों को आश्वासन दिया है कि महामारी के समय सहयोग न करने वाले मॉल संचालकों पर जल्द ही कड़ी कार्यवाई की जायेगी।

आपको बता दें कि 6 जुलाई को मॉल के 35 दुकानदारों ने अपनी दुकानें बन्द करके मॉल के बाहर प्रदर्शन किया था। मॉल के बाहर प्रदर्शन होने पर मॉल संचालकों ने दुकानदारों को गुरुवार 9 जुलाई को मीटिंग का समय दिया था। लेकिन 9 जुलाई को मीटिंग के लिए पँहुचे दुकानदारों से मॉल प्रबन्धन ने बात नही की। जिससे लॉकडाउन के दौरान बन्दी की मार और अब विवाद में बन्दी की मार झेल दुकानदारों में रोष व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here