शमशाद रज़ा अंसारी
थाना विजय नगर ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने घात लगाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ़्तार किया है। चोरों के क़ब्ज़े से चोरी के मोबाइल बरामद हुये हैं।उपरोक्त लूट के प्रकरण में पूछताछ करने पर नाबालिग अभियुक्त ने बताया कि मैं गाजियाबाद में जगह-जगह घूम कर देखता था। जहां मुझे मोबाइल या कोई सामान दिखता उसको मैं नज़र में रखता था और एकांत में उसे चोरी करके वहां से फरार हो जाता था। अभियुक्त रचिन ने पूछाताछ में बताया कि कोई भी स्कूटी या बाइक खड़ी मिलती थी तो मैं उसकी डिग्गी खोलकर उसमें रखा मोबाइल चोरी कर निकल जाता था।
इसी तरह हमने काफी घटनाओं को अंजाम दे रखा है। मोबाइलों को बेचने के बारे में अभियुक्तों ने बताया कि हमने मोबाइल गाजियाबाद क्षेत्र से चोरी कर अलग-अलग पार्ट्स करके चलते फिरते जरूरतमंद लोगों को बेच दिए हैं। अभियुक्तों के पास से साहिबाबाद थाने में पंजिकृत मुकदमें से सम्बंधित एक तथा विजयनगर थाने में पंजिकृत मुकदमें से सम्बंधित तीन मोबाइल बरामद हुये हैं।गिरफ्तार अभियुक्त रचिन पुत्र सोहन सिंह रावत निवासी 518 सेक्टर 11 प्रताप विहार थाना विजय नगर गाजियाबाद तथा अन्य नाबालिग को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।अभियुक्तों को गिरफ़्तार करने वाली टीम में विजयनगर कोतवाल राजीव कुमार, एसएसआई इमाम जैदी, एसआई अनिल कुमार, कांस्टेबल विशाल राठी, कांस्टेबल मनजीत सिंह तथा कांस्टेबल विवेक भारद्वाज शामिल रहे।