Header advertisement

खुशखबरी: जुलाई में कम आएगा बिजली का बिल

शमशाद रज़ा अंसारी

कोविड-19 के कारण आर्थिक तंगी का सामना कर रहे विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। जुलाई माह मेंबिजली उपभोक्ताओं को जमा सिक्योरिटी का ब्याज मिलेगा। जिससे बिजली का बिल कम आयेगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट करके दी।श्रीकांत शर्मा ने लिखा कि “यूपीपीसीएल के समस्त श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा जमा की गयी प्रतिभूति धनराशि(सिक्योरिटी डिपॉजिट) पर वार्षिक ब्याज की धनराशि का समायोजन माह जुलाई के बिल में कर दिया जाएगा जिससे माह जुलाई के बिल में अतिरिक्त कमी आयेगी।”हालाँकि उपभोक्ताओं को यह लाभ अप्रैल माह में मिलना था

लेकिन अब जुलाई में उपभोक्ताओं को उनकी जमा सिक्योरिटी पर ब्याज दिया जाएगा। इसका भुगतान जल्द ही पावर कार्पोरेशन लिमिटेड करेगी। ब्याज की राशि उपभोक्ता के बिल में समायोजित की जायेगी। इसका फ़ायदा प्रदेश के 3 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा।आपको बता दें कि कनेक्शन लेते समय विद्युत विभाग ग्राहक से सिक्योरिटी मनी जमा कराता है। उनकी जमा राशि का ब्याज विभाग को मिलता है। विद्युत नियामक प्राधिकरण ने कुछ दिनों पहले उपभोक्ताओं की जमा धनराशि का ब्याज उन्हें देने का निर्देश दिया था। विभाग अब ब्याज की राशि बिल जमा करने के दौरान समायोजित कर देगा।

जिससे उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।उपभोक्ताओं के खाते में सिक्योरिटी राशि का ब्याज दिया जाएगा। इसे ग्राहकों के बिल में समायोजित करते हुए शेष राशि को जमा कराया जाएगा।

कितना मिलेगा ब्याज


विद्युत विभाग ग्राहकों को 6.5 प्रतिशत ब्याज देगा। विभाग घरेलू तथा कमर्शियल उपभोक्ताओं से अलग- अलग सिक्योरिटी मनी जमा कराता है। ब्याज मिलने का सबसे ज़्यादा फ़ायदा ऐसे ग्राहकों को होगा जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में कनेक्शन लिया है। क्योंकि पहले कनेक्शन धारकों को कम सिक्योरिटी मनी जमा करना पड़ती थी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *