नई दिल्ली : गोपाल राय ने कोंडली में कल्याणपुरी वार्ड से ‘आप’ प्रत्याशी धीरेंद्र उर्फ बंटी गौतम के समर्थन में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन किया। गोपाल राय ने कहा कि एमसीडी का यह उपचुनाव भले ही 8 महीने के लिए है, लेकिन इसका परिणाम अगले 5 साल का लाने वाला है।

केजरीवाल सरकार ने पिछले 6 सालों में बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, महिलाओं की सुरक्षा, गरीबों और मजदूरों समेत सभी वर्गों के लिए काम किया, जिसकी चर्चा देश और दुनिया भर में हो रही है। उन्होंने कहा कि लोग वोट के लिए शराब और पैसे बांट रहे हैं,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैलाते हैं। ऐसे लोगों से बच कर रहने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं ने ‘आप’ प्रत्याशी को भारी मतों के अंदर से जीत दिलाने का आह्वान किया।

गोपाल राय ने कोंडली में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कहा कि जिन पांच वार्डों में उपचुनाव हो रहे हैं, वहां से आने वाली रिपोर्ट बताती है कि सभी वार्डों में आम आदमी पार्टी की जीत होने वाली है।

उन्होंने कहा कि यहां मैं इसलिए आया हूं कि दिल्ली के अंदर जो 5 वार्डों का चुनाव हो रहा है, यह चुनाव 8 महीने का है, लेकिन इसका परिणाम अगले 5 साल का लाने वाला है। दिल्ली के अंदर जबसे अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से जनहित में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं।

पिछले 6 सालों में अरविंद केजरीवाल सरकार ने बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, महिलाओं की सुरक्षा, गरीबों और मजदूरों समेत सभी वर्गों के लिए काम किया है। घर के छोटे बच्चे की पढ़ाई से लेकर घर के बुजुर्गों के इलाज तक का इंतजाम भी अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किया है।

अगर कोई महिला काम करने के लिए बाहर जाती है, तो उसके जाने-आने का इंतजाम भी अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किया है। अरविंद केजरीवाल सरकार में किए गए कार्यों का पूरे देश और दुनिया में डंका बज रहा है। यहां लोग वोट के लिए शराब और पैसे बांट रहे हैं। जाति के नाम पर नफरत फैलाते हैं, धर्म के नाम पर नफरत फैलाते हैं। ऐसे लोगों से बच कर रहने की जरूरत है।

गोपाल राय ने कहा कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों को बुलाया, लेकिन दिल्ली की जनता ने उनका नहीं सुना। इसके बाद खुद अमित शाह ने मोर्चा संभाला और उन्होंने शाहिन बाग के नाम पर नफरत फैलाने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली वालों ने उनकी भी नहीं सुनी और ऐतिहासिक जीत के साथ दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाई।

दिल्ली वालों ने बता दिया कि मोहब्बत की राजनीति की जीत होती है। मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं कि आप लोगों ने अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाई। दिल्ली देश के अंदर पहली सरकार है, जिसने कोरोना काल के दौरान करीब 10 लाख गरीबों और मजदूरों को सुबह और शाम रोजाना खाना खिलाया और हमारे कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर के लोगों की सेवा की।

इसलिए मैं कहता हूं कि हमारे लिए कोई कार्यकर्ता छोटा या बड़ा नहीं है। आम आदमी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के दम पर खड़ी है। अगर आम आदमी पार्टी के पार्षद को जीत होती है, तो क्षेत्र में और तेजी से विकास कार्य होंगे। क्षेत्र में जो अभी तक काम हुआ है,

वह अरविंद केजरीवाल ने किया है और जो काम बचा है, वह भी अरविंद केजरीवाल ही करेंगे। अरविंद केजरीवाल के अलावा कोई और नहीं कर सकता है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हर दिन पांचों वार्डों में कभी पदयात्रा और कभी डोर टू डोर अभियान कर रहे हैं। इस दौरान जनता के साथ जन संवाद किया जा रहा है।

स्थानीय जनता अरविंद केजरीवाल सरकार के साथ वार्ड शालीमार बाग- नॉर्थ 62एन से प्रत्याशी सुनीता मिश्रा, 18 ब्लॉक कल्याणपुरी वार्ड से प्रत्याशी धीरेंद्र उर्फ बंटी गौतम, वार्ड सीलमपुर 41ई से प्रत्याशी मोहम्मद इशराक खान, वार्ड त्रिलोकपुरी ईस्ट 8 ई से प्रत्याशी विजय कुमार और वार्ड रोहिणी सी 32एन से प्रत्याशी श्रीराम चंद्र के प्रति जबरदस्त समर्थन जता रही है।

स्थानीय जनता से संवाद से यह सिद्ध हो गया कि जनता अरविंद केजरीवाल की सरकार द्वारा किए गए कामों से बहुत खुश है। जनता का कहना है कि दिल्ली सरकार की बदौलत शिक्षा और स्वास्थ्य समेत हर क्षेत्र में हमें सहूलतें नसीब हुईं हैं। हमें खुशी है कि हमने दिल्ली में फिर से ‘आप’ सरकार को लाने का फैसला किया।

आम आदमी पार्टी एमसीडी में सरकार बना कर एमसीडी में हो रहे भ्रष्टाचार का खात्मा करना चाहती है। ‘आप’ का मानना है कि किसी भी राज्य या देश का विकास तभी संभव है, जब गरीबों और पिछड़े वर्ग के लोगों के जीवन में सुधार होगा और अन्नदाताओं को न्याय मिलेगा।

दिल्ली की जनता एमसीडी में बैठी भाजपा से त्रस्त हो चुकी है और अब एमसीडी में भी आप सरकार को देखना चाहती है। जनता का मानना है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार है, यदि एमसीडी में पार्षद भी उन्हीं के होंगे, तो विकास और तेज गति से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here