नई दिल्ली: कोरोना से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन घोषित है, लॉकडाउन 3 में सरकार की ओर से थोड़ी रियायत दी गई है, लेकिन सैलून-स्पा पर पूरी तरह पाबंदी है, इस बीच बिहार के बांका जिले में एक नाई की हत्या का मामला सामने आया है, अमरपुर थाना क्षेत्र के मैनमा गांव में दिनेश ठाकुर नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और शव को खेत में फेंक दिया गया, बताया जा रहा है कि नाई की हत्या इस वजह से की गई क्योंकि उसने बाल-दाढ़ी बनाने से इनकार कर दिया था,

फिलहाल मृतक की पत्नी मुसा देवी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है, बता दें कि ये घटना उसी गांव की है जहां पिछले दिनों 23 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया था, मुसा देवी ने कहा कि गांव के ही कुछ लोग उनके पति से लगातार बाल-दाढ़ी बनाने के लिए कह रहे थे, लॉकडाउन के चलते वो उन्हें इनकार कर दे रहे थे, इसी वजह से गांव के कुछ दबंगों ने उनकी हत्या कर दी

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here