उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद जहां विकास की गति तीन साल पुरे होने के बाद भी नही पकड़ी , झूठे और खोकले वादे की बुनियाद बी जे पी अपना किला बना रही है जनपद हापुड़ में सत्तारूढ़ लोग जनता की आवाज को अभी भी अनसुना करते आ रहे हैं । जिसके बाद अब जनता सत्ता में बैठे सत्ता धारियों से अपनी समस्या के हल होने की उम्मीद भी छोड़ चुके है इस नाउम्मीदी के बाद लोगों ने अपनी समस्याओं का समाधान करने का बीड़ा खुद ही उठा लिया है
मामला जनपद हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित शिवलोक कॉलोनी का है जहां मूलभूत सड़क सुविधा के अभाव में लोग आए दिन लंबे समय से दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे थे जिसको लेकर शासन प्रशासन और सत्ता में बैठे सत्ताधारियों तक जनता के इस परेशानी की आवाज नहीं पहुंच रही थी लंबे समय के संघर्ष के बाद लोगों ने अपने क्षेत्र की ऐसी सड़कों को मरम्मत करने का बीड़ा खुद ही उठा लिया जिनके चलते आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार होकर चोटिल हो जाया करते । क्षेत्र के लोगों द्वारा क्षेत्रीय सभासद नितिन पाराशर से भी कई बार सड़कों की मरम्मत कराने का निवेदन किया था लेकिन लोगों को आश्वासन के अलावा कुछ ना मिला। सत्ता के नगर पालिका चेयरमैन विधायक संसद के हर गलियारे से निराशा हाथ लगने के बाद लोगों ने अपने परेशानी का हल खुद ढूंढने के लिए खुद ही हाथ से हाथ जोड़कर इन सड़कों की मरम्मत का बीड़ा उठा लिया हैं।
इस बीड़े को उठाने वाले लोगों में महिला हो या पुरुष सभी एक होकर एक ताकत बन गए। पंकज गर्ग ,मनीष गर्ग, विजय गिरी ,मुकूल वार्ष्णेय ,वेद प्रकाश, राजकुमार सोनी, यशपाल ठाकुर और नीलम शर्मा आदि महिला पुरुषों ने लोगो को एक जुट कर काम शुरू कर दिया हैं। स्थानीय लोगों ने निर्माण सामग्री से लेकर प्रत्येक कार्य के लिए खुद ही पैसा इकट्ठा किया और इसका उपयोग कॉलोनी वासियों ने शिवलोक की सड़क निर्माण करने में शुरू कर दिया है
अब तक करीब 350 मीटर सड़क की मरम्मत का काम स्थानीय लोगों ने खुद ही संपन्न कर लिया है जबकि इस सड़क को लेकर लंबे समय से सभासद द्वारा यह दावा किया जाता रहा कि इस सड़क का प्रस्ताव पास हो चुका है लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है इस पर लोगों का लंबा इंतजार प्रश्न चिन्ह लगा देता है लोगों को आश्वासन के तौर पर लंबे समय से बताया गया कि करीब 4800000 रुपए का प्रस्ताव इस क्षेत्र की सड़क आदि के लिए पास किया जा चुका है लेकिन सालों के इंतजार के बाद भी जब दिए हैं काम जमीन पर शुरू नहीं हुआ तो लोगों ने अब विकास की कमान अपने हाथ में ले ली है।
यह बेहद शर्म की बात है कि अब तक अनेक बार गुहार लगाए जाने पर भी शासन प्रशासन और सत्ता धारियों ने इन लोगों की सुध तक लेना जरूरी नहीं समझा। लोगों द्वारा आज एक सड़क का कार्य पूरा करने के बाद इसका उद्घाटन बदरूद्दीन कुरैश। महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस और पार्टी के पूर्व विधायक गजराज सिंह द्वारा संयुक्त रूप से कराया गया कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक द्वारा अपने कार्यकाल में लोगों के हर दुख दर्द का निवारण किया गया था जिनकी पहचान अपने कामों से एक स्थानीय जमीनी नेता के तौर पर बनी हुई है
लोगों द्वारा एक आवाज मिलते ही पूर्व विधायक गजराज सिंह और महासचिव उत्तर प्रदेश व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ इन लोगों के बीच आज पहुंचे और फीता काटकर की सड़क का उद्घाटन किया साथ ही लोगों के इस प्रयास की सराहना करते हुए नेता गजराज सिंह द्वारा लोगों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया गया। लोगों ने अभी तक की सड़क की मरम्मत में कुल ₹31700 की राशि को चंदे के रूप में एकत्रित करके इस कार्य को पूर्ण किया है। जो लोगों की एकजुटता के प्रति के साथ-साथ लोगों के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी एक कदम देखा जा सकता है तो वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी हो कि इस प्रकार की अनदेखी की की जारही कुरेशी जी ने कहा के मोदी जी का वो नारा कहा चला गया जिसमें कहा गया था सबका साथ सबका विकास लोगों में सरकार के प्रति काफी रोष है।