सैय्यद इकराम
हापुड़ में 5 जुलाई को पर्यावरणीय स्वच्छता को नया आयाम मिलेगा। इस दिन पंचायत राज विभाग की ओर से 41 हजार से अधिक पौधे ग्राम पंचायतों में लगाये जायेंगे। पौधों को लगाने की तैयारी कर ली गयी है। पौधों के लगने के बाद पर्यावरणीय स्वच्छता का दायरा बढ़ेगा। जैसे जैसे पौधे बढ़ेंगे ग्राम पंचायतों में वायु प्रदूषण के जोखिम को कम करेंगे। वैसे जनपद हापुड़ में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत निजी स्वच्छता, सामुदायिक स्वच्छता और पर्यावरणीय स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया जाता रहा है। पर्यावरणीय स्वच्छता को हासिल किए बगैर सम्पूर्ण स्वच्छता को साकार नही किया जा सकता है।
सम्पूर्ण स्वच्छता के लिए पर्यावरणीय स्वच्छता को नया आयाम देने के लिए पंचायत राज विभाग की ओर से प्रयास जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देशन में किया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास ने सभी ग्राम प्रधानों से आग्रह किया है कि 5 जुलाई को बड़े पैमाने पर पौधरोपण कर पर्यावरणीय स्वच्छता को बढ़ाने में अपना अहम योगदान दें। सभी सहायक विकास अधिकारियों पंचायत, ग्राम पंचायत सचिवों को भी निर्देश दिए गए हैं कि पौधरोपण के पुनीत कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की टीम को भी सम्पूर्ण स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया है।
स्वच्छताग्रही को भी इस काम मे लगाया गया है। शौचालय के लाभार्थियों को आंगन में या आसपास जहाँ भी स्थान हो सहजन का पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस पौधे से पर्यावरणीय स्वच्छता तो बढ़ेगी ही पौष्टिक फली भी प्राप्त होगी। इससे लोगों की सेहत भी सुधरेगी।