Header advertisement

हरियाणा : खट्टर सरकार ने विश्वासमत जीता, पक्ष में 55, विपक्ष में पड़े 32 वोट

नई दिल्ली : हरियाणा विधान सभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है, अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 55 वोट पड़े जबकि पक्ष में मात्र 32 वोट पड़े, चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सत्ताधारी दल ने लोगों का विश्वास खो दिया है.

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा ये सत्ता से इतने साल बाहर रहे हैं कि अब चाहते हैं कि सत्ता कैसे मिले लेकिन इन्हें सत्ता मिलेगी नहीं, कांग्रेस को सत्ता की मृगतृष्णा है, खट्टर ने कहा, हमें विपक्ष का विश्वास नहीं चाहिए, हमें जनता का विश्वास चाहिए.

सीएम खट्टर ने कहा कि बेशक हर 6 महीने में आप अविश्वास प्रस्ताव लेकर आइए, खट्टर ने कहा, कांग्रेस चुनाव हारती है तो EVM पर सवाल उठाती है.

सैनिक सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं तो तो भी इन्हें विश्वास नहीं होता, एयर स्ट्राइक करते हैं तो सावल पूछते हैं, सैनिकों के मनोबल को गिराने का काम किया जाता है, अविश्वास इनके स्वभाव में है.

बता दें कि बुधवार को प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद विधान सभा अध्यक्ष ने मंत्रिमंडल के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को स्वीकार किया और इस पर चर्चा के लिए दो घंटे का समय तय किया.

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा मुझे नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के 27 अन्य विधायकों की ओर से अविश्वास प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, हुड्डा ने सीएम खट्टर के नेतृत्व वाले हरियाणा मंत्रिमंडल के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए सदन में कहा कि राज्य सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है.

हुड्डा ने अध्यक्ष से अनुरोध किया कि अविश्वास प्रस्ताव पर गोपनीय मतदान की अनुमति दी जाए, केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों का मुद्दा सबसे पहले उठाते हुए हुड्डा ने कहा कि स्थिति ऐसी है कि सत्ताधारी पार्टी के विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में भी नहीं जा सकते.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *