हाथरस (यूपी) : हाथरस में दलित युवती के गैंगरेप एवं मौत के मामले में जारी बवाल अभी थमा का नाम ही नही ले रहा था कि हाथरस में एक और नाबालिग युवती से दुष्कर्म के बाद मौत का मामला सामने आया है, इस बच्ची के साथ भी बलात्कार हुआ था उसकी मौत के बाद बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है, पीड़िता के परिजनों की मांग है कि जब तक सही आरोपी नहीं पकड़ा जाएगा, साथ ही इगलास कोतवाल को निलंबित नहीं किया जाएगा, तब तक वे बच्ची का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात है, इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, लेकिन परिवार का आरोप है कि पुलिस ने सही आरोपी को नहीं पकड़ा है..
बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले सादाबाद क्षेत्र के मई जटोई निवासी 6 साल बच्ची के साथ अलीगढ़ जिले के इगलास गांव में रेप की घटना हुई थी, पीड़िता बच्ची का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था और इस इलाज के दौरान उसकी मौत के बाद अब परिवार वालों का गुस्सा फूट पड़ा है, इस मामले में अब सपा के एमएलसी सुनील यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है, जबकि पीड़िता के पिता ने इगलास थाने के एसओ पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए सस्पेंड किए जाने की मांग की है.
पिता ने कहा कि मेरी मांग है कि असली अपराधी को गिरफ्तार किया जाए और इगलास के एसओ को सस्पेंड किया जाए, पिता ने शिकायत कि है कि जिला प्रशासन उनके कहने पर भी मामले पर सुध नहीं ली है, बहरहाल, परिवार धरने पर बैठा है.
ब्यूरो रिपोर्ट, हाथरस