नई दिल्ली: असम के तिनसुकिया जिले में बघजान स्थित ऑयल इंडिया लिमिटेड के गैस के कुएं में आग लगने की खबर है, घटनास्थल पर नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स की टीम पहुंच गई है, आग बुझाने का काम जारी है, पिछले कई दिनों से इस कुएं से गैस बाहर निकल रही थी, मंगलवार को अचानक इसमें आग लग गई, आग के लपटें दो किलोमीटर दूर से भी देखी जा सकती हैं, एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने के काम में जुटी है, स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी है,
एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पिछले 14 दिन से कुएं से गैस का रिसाव हो रहा था जिसमें मंगलवार को अचानक आग लग गई, आग बुझाने के लिए सिंगापुर से भी एक्सपर्ट बुलाए गए हैं, सिंगापुर की कंपनी अलर्ट डिजास्टर कंट्रोल के तीन एक्सपर्ट घटनास्थल पर मौजूद हैं, जिस वक्त आग लगी, उस समय कुएं से गैस रिसाव रोकने की कोशिश चल रही थी,
कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, दकमल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर लगी हैं और आग बुझाने का काम चल रहा है, आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है, प्रदेश के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इस घटना के बारे में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को जानकारी दी है, मुख्यमंत्री ने गैस कुएं के आसपास फायर और इमरजेंसी सेवाएं लगाने का निर्देश दिया है, स्थिति नियंत्रण में रहे, इसके लिए सेना और पुलिस की टीम को भी लगाया गया है
No Comments: