नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान  (एम्स) से छुट्टी मिल गई। एम्स ने हाल में बयान जारी करके कहा था कि शाह ठीक हो चुके हैं और उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जायेगी। शाह को हल्के बुखार की शिकायत के बाद बाद 18 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। उनका 12 दिन एम्स में इलाज चला। इससे पहले शाह कोरोना संक्रमित हो गये थे । उन्हें दो अगस्त गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया और 14 अगस्त तक वहां उपचार चला था.

सूत्रों के अनुसार शाह को आज सुबह एम्स से छुट्टी मिल गई। शाह कोरोना से स्वस्थ होकर घर चले गए थे, किंतु संक्रमण के बाद उन्हें हुई दिक्कतों के उपचार के लिए 18 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स में उनका उपचार निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में हुआ, जहां आज स्वस्थ होने पर गृहमंत्री को डिस्चार्ज कर दिया गया.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here