नई दिल्ली: राजस्थान के सिरोही जिले में एक युवक को जबरन पेशाब पिलाई गई, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में कुछ लोग एक युवक को घेरकर खड़े हैं और उसे पेशाब पीने को मजबूर कर रहे हैं, बताया जा रहा है कि सिरोही जिले के पालड़ी थाना इलाके के सरदारपुरा गांव का यह वीडियो है,
एक दूसरे वीडियो में इसी युवक को जूते में पानी डालकर पिलाया जा रहा है, इस दौरान वहां मौजूद लोग उसे भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रहे हैं, बताया जा रहा है कि यह जघन्य कृत्य करने वाले लोग ऊंची जाति से संबंध रखते हैं, वीडियो के सामने आने के बाद राजस्थान पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए दबिश दे रही है,
देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App
ट्विटर पर काफी लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है और सीएम अशोक गहलोत से मामले में सख़्त कार्रवाई करने की मांग की है