नई दिल्ली : हैदराबाद नगर निगम का चुनाव इस समय जबर्दस्त चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि इस चुनाव में BJP अपने शीर्ष नेतृत्व के सहारे उतर रही है.
चुनाव प्रचार के सिलसिले में जेपी नड्डा हैदराबाद के दौरे पर हैं और वह रोड शो करने के बाद स्थानीय बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा करेंगे.
नड्डा ने हैदराबाद में रोड शो के दौरान कहा कि मुझे हैदराबाद के निकाय चुनाव के लिए यहां आने का मौका मिला है, इतनी बड़ी संख्या में आप लोग यहां आए हैं, ये इस बात का स्पष्ट संदेश है कि यहां अब BJP के आने की बारी आ गई है.
नड्डा ने कहा, ‘स्पष्ट है कि आप ग्रेटर हैदराबाद के विकास के लिए निकाय चुनाव में कमल खिलाने के लिए आतुर हैं, आप भ्रष्टाचार को सिरे से नकार रहे हैं और मोदी के नेतृत्व वाले विकासवाद को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, आपको कोटि-कोटि धन्यवाद.’
उन्होंने कहा कि हम सब लोग मिलकर इस चुनाव को पूरी शिद्दत के साथ लड़ेंगे और यहां कमल खिलाकर हैदराबाद को विकास की नई ऊंचाइयों में ले जाने का काम करेंगे, ये हम आपको विश्वास दिलाते हैं.
BJP इस बार ग्रेटर GHMC चुनाव में पूरा दमखम लगा रही है, अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा और CM योगी भी हैदराबाद लोकल बॉडी चुनाव में प्रचार करने आएंगे.
शाह के यहां 29 नवंबर को पहुंचने की संभावना है, शाह भी सिकंदराबाद इलाके में रोड शो करेंगे, साध्वी निरंजन ज्योति भी BJP के लिए प्रचार करने हैदराबाद पहुंचेंगी.
हैदराबाद नगर निगम का चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प हो गया है, 1 दिसंबर को 150 वार्ड के लिए करीब 10 हजार पोलिंग सेंटर पर वोटिंग कराई जाएगी, जबकि चुनाव के नतीजे 4 दिसंबर को घोषित होंगे.