पुड्डुचेरीः पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा है कि वह उपराज्यपाल किरण बेदी को वापस बुलाये जाने की मांग को लेकर आठ जनवरी से राजनिवास के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। नारायणसामी ने उपराज्यपाल के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने के लिए जनता का समर्थन जुटाने के वास्ते रविवार को पुड्डुचेरी के समीप कांगाचेट्टिकुलम में प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह और अन्य नेता अपने पदों अथवा ओहदों को लेकर कतई चिंतित नहीं है तथा किसी भी परिणाम का सामने करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी, विधायक तथा गठबंधन दलों के नेता एवं कार्यकर्ता उनके साथ धरने में शामिल होंगे। उपराज्यपाल के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री के मतभेद चर्चित रहे हैं। नारायणसामी ने आरोप लगाया है कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पुड्डुचेरी में कांग्रेस-डीएमके सरकार को सत्ता से बेदखल और केंद्रशासित प्रदेश का तमिलनाडु के साथ विलय करना चाहती है। उन्होंने किरण बेदी पर विकासपरक योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा डालने का आरोप भी लगाया है।
जानकारी के लिये बता दें कि अन्ना आंदोलन से निकलकर सियासी सफर शुरु करने वालीं पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर 2015 में विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वे चुनाव जीतने में नाकाम रहीं थीं, इसके बाद उन्हें केन्द्र सरकार द्वारा राज्यपाल बना दिया गया था।