नई दिल्ली: कोरोना के कारण क्रिकेट के कई बड़े टूर्नामेंट रद्द हो चुके हैं, आईपीएल पर भी बीसीसीआई अब तक फैसला नहीं ले पाई है, हालांकि, कई पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि आईपीएल को लेकर बीसीसीआई को जल्द से जल्द फैसला लेना होगा, अजहरुद्दीन ने कहा आईपीएल को लेकर बीसीसीआई को जल्द से जल्द फैसला लेना होगा, अजहर ने ये भी कहा कि आईपीएल एक शहर में होना मुश्किल है, तीन से चार वेन्यू होने चाहिए,
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि जो टूर्नामेंट पहले से तय है उसे पहले करवाना चाहिए, टी-20 वर्ल्ड कप और आईपीएल पर अपनी बात रखते हुए अजहरुद्दीन ने कहा कि आईपीएल को पहले करवाना चाहिए, क्योंकि इसकी टाइमिंग पहले है, इससे भारत को कई स्तर पर फायदा होगा,पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि आईपीएल एक शहर में होना मुश्किल है, कोरोना के केस जहां ज्यादा नहीं वहां पर भी मैच कराया जा सकता है, टूर्नामेंट के लिए तीन-चार वेन्यू चाहिए,
कोरोना के कारण क्रिकेट में काफी कुछ बदल जाएगा, गेंदबाज अब गेंद पर थूक नहीं लगा पाएंगे, अजहर ने कहा कि गाइडलाइंस के साथ खेलना मुश्किल होगा, अगले महीने होने वाली वेस्टइंडीज-इंग्लैंड की सीरीज से ही आगे का रास्ता तय होगा, वहां क्रिकेट कैसा होता है, ये देखना होगा, पूर्व कप्तान ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी इतना टाइम क्यों ले रही है
No Comments: