Header advertisement

कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या में शामिल CIA एजेंट को फांसी देगा ईरान

नई दिल्ली: ईरान के मारे गए टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी के ठिकाने के बारे में अमेरिका और इजरायली खुफिया एजेंसी को सुराग देने वाले इरान के नागरिक को जल्द फांसी पर लटकाया जाएगा, मंगलवार को ईरान की जूडिशियरी ने यह बात कही,

3 जून को अमेरिकी ड्रोन हमले में कुर्द फोर्स के टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराया गया था, अमेरिका ने सुलेमानी पर क्षेत्र में अमेरिकी बलों पर हमले के मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया था, एक टेलीविजन न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान ज्यूडिशयरी प्रवक्ता घोलमहुस्सैन इस्माइली ने कहा, “सीआईए और मोसाद के एक एजेंट महमूद मौसवी-माज्द को मौत की सजा सुनाई गई है, उसने ही हमारे शहीद कमांडर सुलेमानी का सुराग दिया था,”

सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने पलटवार करते हुए इराक स्थित अमेरिकी सुरक्षा बलों की छावनी पर रॉकेट से 8 जनवरी को हमला किया था, हालांकि, कोई भी अमेरिकी सैनिक इस रॉकेट हमले में नहीं मारा गया

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *