Header advertisement

MSP था, MSP है और MSP रहेगा, जानें किसानों के बारे में क्या-क्या बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली : कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले सवा दो महीने से दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं, आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सदन में किसान आंदोलन की भरपूर चर्चा हुई है, ज्यादा से ज्यादा समय जो बात बताई गईं वो आंदोलन के संबंध में बताई गई, किस बात को लेकर आंदोलन है?

उस पर सब मौन रहे, जो मूलभूत बात है, अच्छा होता कि उस पर भी चर्चा होती, उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन पर राजनीति हावी हो रही है, विपक्ष ने इस मुद्दे पर अचानक से यू-टर्न ले लिया है, पीएम मोदी ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की.

पीएम मोदी ने कहा कि खेती की मूलभूत समस्या क्या है, उसकी जड़ कहां है, मैं आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण जी की बात बताना चाहता हूं, वो छोटे किसानों की दयनीय स्थिति पर हमेशा चिंता करते थे.

पीएम मोदी ने कहा कि कृषि सुधारों की बात करने वाले अचानक से पीछे हट गए, पहले की सरकारों की सोच में छोटा किसान था क्या? जब हम चुनाव आते ही एक कार्यक्रम करते हैं कर्जमाफी, ये वोट का कार्यक्रम है या कर्जमाफी का? ये हिन्दुस्तान का नागरिक भली भांति जानता है.

पीएम मोदी ने कहा कि जब हम कर्जमाफी करते हैं तो छोटा किसान उससे वंचित रहता है, उसके नसीब में कुछ नहीं आता है, पहले की फसल बीमा योजना भी छोटे किसानों को नसीब ही नहीं होती थी, यूरिया के लिए भी छोटे किसानों को रात-रात भर लाइन में खड़े रहना पड़ता था, उस पर डंडे चलते थे.

पीएम मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना से सीधे किसान के खाते में मदद पहुंच रही है, 10 करोड़ ऐसे किसान परिवार हैं जिनको इसका लाभ मिल गया, अब तक 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये उनके खाते में भेजे गये हैं, इसमें अधिकतर छोटे किसान हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 के बाद हमने कुछ परिवर्तन किया, हमने फसल बीमा योजना का दायरा बढ़ा दिया ताकि किसान, छोटा किसान भी उसका फायदा ले सके, पिछले 4-5 साल में फसल बीमा योजना के तहत 90 हजार करोड़ रुपये के क्लेम किसानों को दिए गए हैं.

पहली बार हमने किसान रेल की कल्पना की, छोटा किसान जिसका सामान बिकता नहीं था, आज गांव का छोटा किसान किसान रेल के माध्यम से मुंबई के बाजार में अपना सामान बेचने लगा, इससे छोटे किसान को फायदा हो रहा है.

पीएम मोदी ने कहा हर कानून में अच्छे सुझावों के बाद कुछ समय के बाद बदलाव होते हैं, इसलिए अच्छा करने के लिए अच्छे सुझावों के साथ, अच्छे सुधारों की तैयारी के साथ हमें आगे बढ़ना होगा.

मैं आप सभी को निमंत्रण देता हूं कि हम देश को आगे बढ़ाने के लिए, कृषि क्षेत्र के विकास के लिए, आंदोलनकारियों को समझाते हुए, हमें देश को आगे ले जाना होगा.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *