Header advertisement

करावल नगर में दंगा पीड़ितों के लिए बने घरों का जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना कारी सैयद मुहम्मद उस्मान मंसूरपुरी ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली : जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष आमिर-उल-हिन्द, मौलाना कारी सैयद मुहम्मद उस्मान मंसूरपुरी ने आज उत्तर पूर्व दिल्ली के दंगा क्षेत्र का दौरा किया और गधा पुरी चौक पर जमात का निर्माण किया, करावल नगर क्षेत्र जमीयत के तहत 48 घरों और 18 दुकानों का उद्घाटन किया गया, दंगा किए गए तैयबा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज भी अदा की, मस्जिद भी जमात उलेमा-ए-हिन्द ने बनाई थी , इस अवसर पर जमात उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष ने कहा कि पूर्वोत्तर दंगा के शिकार लोग , जब सरकार के दरवाजे उनकी मदद करने के लिए बंद थे तब लॉकडाउन बन गया , उस समय जमात उलेमा-ए-हिन्द ही पार्टी थी जो इन शोषितों के घरों में पहुंची और हर संभव तरीके से उनकी मदद की , अध्यक्ष जमीयत उलेमा हिन्द ने कहा कि जमात उलेमा मुस्लिमों का संगठन है, लेकिन इंसानियत अलग तरह से सेवा करता है, हमने दिल्ली दंगों में सभी हिन्दू और मुस्लिमों की भी मदद की है ,

उद्घाटन पर छोटी लड़कियां भी घर से बाहर निकलीं और बोली ′′ धन्यवाद जमीयत उलेमा हिंद इस मौके पर पीड़ितों की आँखों से आंसू बहे और मुसीबत के दिनों में मीडिया से बात की , याद रखें , जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष ने जिन लोगों के घर का उद्घाटन किया उनमें से एक थे , अब्दुल मजीद ने कहा कि इलाके में दंगों के बाद ऐसे हालात हुए हैं कि हमारे लिए यहां रहना बहुत मुश्किल था , हम निराश थे ऐसे समय में एक कारवां आया जिसका नाम जुम्मा-ए-हिन्द है, जिसका नेतृत्व जमात के महासचिव मौलाना महमूद मदनी साहब ने किया था, उन्होंने हमें हौसला दिया, हमें यहां घोंसला दिया, हम हैं हम आपका आभारी हैं ,

इस मौके पर जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के सचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने दिल्ली दंगों में जुम्मा-ए-हिन्द की सेवाओं को जलाया , उन्होंने कहा कि शिव विहार के इलाके में जुम्मा-ए-हिन्द ने 156 मकान बनाए हैं , दिल्ली के अलावा जमीयत के तहत 10 / मस्जिदें और 139 दुकानें बन रही हैं

दूसरी तरफ मिनी मस्जिद का निर्माण भी पूरा हो गया है , आज जमीयत उलेमा बिहार के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती जावेद इकबाल कासमी द्वारा उद्घाटन किया गया , आज के उद्घाटन समारोह में वर्णित व्यक्तित्वों के अलावा मौलाना दाऊद अमिनी मौलाना ज़ियाउल्लाह कासमी, मौलाना इरफान कासमी, मौलाना जमाल कासमी, मौलाना खालिद गयावी, हाजी फखरुद्दीन, मौलाना हाशिम शहीद नगर, हाजी सलीम मौजूद थे , हाजी सलीम ने भी जमात उलेमा हिन्द के अध्यक्ष की दावत दी ,

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *