नई दिल्ली: बदरूद्दीन कुरैशी महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कानपूर देहात में बदमाशों के  हाथों 8 पुलिस कर्मियों की हत्या पर अफसोस जताया उनकी आत्मा की शांति के लिए मोन धारण किया उनकी शहादत को सालम पेश किया और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री से सवाल किया के  पिछले चौबीस घंटों में कानपुर के  आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के साथ प्रयागराज में एक ब्राह्मण परिवार के चार लोगों की हत्या ग़ाज़ियाबाद के शहीद नगर में एक नाबालिग लड़की और उसके पिता की हत्या होगई लेकिन मुख्यमंत्री मोन है  वोतो  ताल ठोक के कहते थे

बदमाश प्रदेश छोड़ कर चले गए है या जेल में है या परलोक में है लेकिन बदमाशों के पास तो AK 47 जैसे घातक हत्यार है  कीया हमारी पुलिस बिना हत्यार के बदमाशों को पकड़ने गई थी किया पुलिस के मूवमेंट की बदमाशों को जानकारी किसी ने दी  ये योगी सरकार रोगी सरकार होगई  इसे बस शहरों के नाम बदलने है  संविधान बचाने वाले कांग्रेस के नेताओं  को जेल में डालना है कांग्रेस के ज़रिए ग़रीबों मज़दूरों की मदद का मज़ाक उड़ाना है 

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

देशभक्तों की आवाज़ को दबाना है विधयक खरीदना है।और सत्ता को बचाना है प्रदेश की जनता की कोई फिक्र नही है  उन्होंने प्रदेश की राज्य पाल से अपील की है की उत्तर प्रदेश की सरकार को जल्द से जल्द बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए ।ताकि प्रदेश में जनता को रोगी सरकार से निजात मिलसके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here