नई दिल्ली: कानपुर में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग में क्षेत्राधिकारी समेत आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई, मामला कानपुर देहात के शिवली थाना इलाके के बिकरू गांव का है, पुलिस की टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई थी, अब इस पूरे मामले को लेकर राहुल गांधी ने योगी सरकार को निशाना साधा है,


राहुल ने कहा कि यूपी में आठ पुलिसकर्मियों की मौत की घटना इस बात का प्रमाण है कि राज्य में ‘गुंडाराज’ कायम है, राहुल ने को सवाल किया कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो राज्य में जनता कैसे सुरक्षित होगी, उन्होंने कहा कि, ‘मेरी शोक संवेदनाएं मारे गए वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं,’

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App


पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मामले को लेकर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं और आम लोगों के साथ-साथ पुलिस भी सुरक्षित नहीं है, प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि ‘बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें यूपी पुलिस के एसओ सहित 8 जवान शहीद हो गए, इन शहीदों के परिजनों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं,’

प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया और कहा, ”यूपी में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं, आमजन और पुलिस तक सुरक्षित नहीं है, कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद मुख्यमंत्री के पास है, इतनी भयावह घटना के बाद उन्हें सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए,’

गौरतलब है कि कानपुर में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, आठ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी मारे गए है, पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस की एक टीम अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिए गुरुवार देर रात चौबेपुर थाने के दिकरू गांव गई थी, दुबे के खिलाफ 60 आपराधिक मामले दर्ज हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here