नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है, ये एक ऐसी खबर है जिस पर विश्वास करना आसान नही है, जिस एक्टर की एक्टिंग से लेकर उसकी मुस्कान तक, सभी कुछ फैन का दिल जीतती थी, उसके अलविदा कह जाने से हर कोई गहरे सदमे में हैं, फिल्ममेकर करण जौहर भी खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं,
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है, करण को इस बात का दुख है कि वो सुशांत के टच में नहीं थे, वो लंबे समय से उनका हालचाल नहीं ले पाए थे, वो पोस्ट शेयर कर लिखते हैं- मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूं कि मैं पिछले एक साल से तुम्हारे टच में नहीं था, मुझे कई बार लगा कि तुम्हे भी किसी की जरूरत है जिसके साथ तुम अपना दर्द शेयर कर सको, लेकिन शायद मैंने कभी उस तरह नहीं सोचा, हम रहते शोर के बीच हैं, लेकिन फिर भी अकेले होते हैं, कुछ लोग इस अकेलेपन को नहीं झेल पाते, हमे सिर्फ रिश्ते नहीं बनाने चाहिए बल्कि उन्हें निभाना भी चाहिए, सुशांत के निधन ने मुझे अहसास करवा दिया है कि सभी रिश्तों को संभाल कर रखना जरूरी है, मुझे तुम्हारी हंसी और वो गले लगाने का अंदाज हमेशा याद रहेगा,
अब करण जौहर उन सितारों में शुमार हैं जो सभी के टच में रहते हैं, जिनकी हर किसी के साथ बढ़िया बॉन्डिंग देखने को मिलती है, ऐसे में अब जब सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं है, कहीं ना कहीं करण को दुख हो रहा है कि वो इस मुश्किल वक्त में एक्टर के साथ नहीं थे, करण के अलावा दूसरे सितारे भी सुशांत सिंह राजपूत को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं, एक्टर के फैन्स भी इस समय बुरी तरह टूट गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर रहे है
No Comments: