नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए येदियुरप्पा सरकार ने बेंगलुरू में लॉकडाउन का एलान किया है, ये संपूर्ण लॉकडाउन बेंगलुरू के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 14 जुलाई की रात आठ बजे से 22 जुलाई की सुबह पांच बजे तक के लिए होगा, इस दौरान जरूरी सामानों की सेवाएं जारी रहेंगी, लॉकडाउन के दौरान इन्हें छूट मिलेगी,
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक में कोरोना वायरस के 19039 एक्टिव केस हैं, राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 33418 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इसमें से 543 लोगों की मौत हो चुकी है और 13836 मरीज इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं,
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और केरल समेत कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है, मुंबई के ठाणे में 19 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, इसके अलावा पुणे, पिंपरी- चिंचवाड़ और जिले के कुछ अन्य हिस्सों में 13 जुलाई से 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया जाएगा
No Comments: