नई दिल्ली/श्रीनगर: अलगाववादी नेता अशरफ सेहराई को श्रीनगर से रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया, यह जानकारी पुलिस सूत्रों से मिली है, तहरीक-ए-हुर्रियत के अध्यक्ष सेहराई को बरजल्ला इलाके में उनके घर से गिरफ्तार किया गया, बीते साल केंद्र द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद 5 अगस्त से ही सेहराई घर में नजरबंद थे,

सेहराई ने हुर्रियत के सबसे सीनियर नेता सैय्यद अली शाह गिलानी के बाद इस संगठन का नेतृत्व संभाला था, गिलानी ने कुछ ही दिन पहले हुर्रियत से खुद को पूरी तरह से अलग कर लिया था, सेहराई का बेटा जुनैद मार्च 2018 में आतंकवादियों के खेमे में शामिल हो गया था, वहीं जुनैद इस साल 19 मई को पुराने श्रीनगर शहर के नवाकदल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

जानकारी के मुताबिक, सेहराई के अलावा प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी के भी कई सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है,ये गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई है, जब केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट चलाया है, बीते कुछ हफ्तों में सुरक्षाकर्मियों ने घाटी में दर्जनों आतंकियों को ढेर कर दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here