नई दिल्ली : डिप्टीCM केशव प्रसाद मौर्य ने CM केजरीवाल पर निशाना साधा, मौर्य ने कहा कि दो करोड़ की आबादी वाली दिल्ली संभल नहीं रही.
24 करोड़ की आबादी वाले UP को संभालने की बात करने वाली पार्टी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है.
रवि किशन ने कहा कि CM केजरीवाल आपको पता है गोरखपुर मैं क्या-क्या अब तीन साल की योगी की सरकार मैं सुविधा है, आपको बता दूं गोरखपुर में नया एम्स भी तैयार है.
उन्होंने कहा कि चुनावी झूठ से भरा आपका बयान किसी नादान बालक का लगा, किशन आगे कहते हैं कि CM केजरीवाल कोविड़-19 महामारी के शुरुआत में आपने मेरे भोजपुरी समाज के साथ कैसा व्यवहार किया सब जानते हैं.
गोरखपुर के लोग दिल्ली नहीं आते अब इलाज के लिए, ये आपके झूठे वादों में नहीं फंसेंगे, किशन ने कहा कि PM मोदी और CM योगी ने अपना सर्वस्व लगा दिया UP की जनता के लिए.
शुक्ला ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके झूठ से आज मैं चौंक गया हूँ और हंसी भी आ रही है कि आप यूपी में सरकार बनाएंगे, दिल्ली की जनता को तो बना दिए यूपी वालों को नहीं.
यहां मोदी और योगी हैं, इनके साथ 24 करोड़ की जनता का प्यार है, उन्होंने कहा कि दिन में सपने देखना आपसे सीखे, क्योंकि ज़िंदगी झंड बा फिर भी घमंड…
आपको बता दें कि दिल्ली की सत्ता में काबिज आप वर्ष 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएगी, इसकी घोषणा खुद CM केजरीवाल ने डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान की.
इससे पहले आप उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी सभी सीटों पर उम्मीदवारों की उतारने का एलान कर चुकी है, अब यूपी विधानसभा चुनाव 2020 में चुनाव लड़ने का एलान केजरीवाल का बड़ा और अहम फैसला माना जा रहा है.