नई दिल्ली/चंडीगढ़ः हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने आज आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से नए-नए तुगलकी फरमान जारी कर 18 दिनों से लगभग 50,000 फैक्ट्रियों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों से बंद किया हुआ है, जिससे उद्योगपतियों को लगभग अब तक 500 करोड रुपए का नुकसान हो चुका है ओर लाखों कर्मचारियों को रोजगार का संकट आ गया है।

गर्ग ने यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि पानीपत में छोटी-बड़ी लगभग 20000 फैक्ट्रियां, फरीदाबाद में 7000, बहादुरगढ़ में 4000, सोनीपत जिले में 1100 आदि समेत प्रदेश में लगभग पचास हजार फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में पहले ही भारी मंदी के कारण व्यापार व उद्योग धंधे चौपट हो गए हैं। सरकार ने अब उद्योगों को 14 नवंबर तक बंद रहने के आदेश दिए हैं।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

उन्होंने कहा कि सरकार प्रदूषण रोकने में नाकाम होने पर अपनी विफलता को छुपाने के लिए फैक्ट्रियों को बंद करवा रही है जबकि प्रदूषण फैक्ट्रियों से नहीं सड़कों पर चलने वाले वाहनों से हो रहा है। उन्होने कहा कि उद्योगपति तो प्रदूषण बोर्ड की सारी कागज कार्रवाई करने के बाद ही अपने उद्योग चलाता है। ऐसे में उद्योगों को बंद करना प्रदेश के उद्योगपति व कर्मचारियों के साथ ज्यादती है जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here