नई दिल्ली : कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है, किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कृषि मंत्री से मुलाकात की, दोनों नेताओं ने कृषि कानूनों पर चर्चा की.
कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद सीएम खट्टर ने कहा कि मेरा मानना है कि अगले 2-3 दिन में सरकार और किसानों में बात हो सकती है,
किसानों के विरोध का समाधान चर्चा के माध्यम से निकलना चाहिए, सीएम खट्टर ने कहा कि इस मुद्दे को जल्द हल किया जाना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि तीनों कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच गतिरोध बना हुआ है, हजारों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
मोदी सरकार का कहना है कि वो बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं, किसानों का कहना है कि मोदी सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द करें.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के नाम पत्र लिखा है, इस पत्र में कृषि मंत्री ने कृषि सुधार कानूनों के फायदे गिनाए हैं, इसके साथ ही उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों में से कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाने की बात भी कही है,
कृषि मंत्री ने अपने पत्र मे लिखा है कि वह खुद भी किसान हैं और खेती की चुनौतियों को समझते हैं, उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार पिछले छह सालों से किसानों को सशक्त करने के प्रयास कर रही है, न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर उन्होंने कहा है कि एमएसपी जारी है और आगे भी किसानों को एमएसपी मिलती रहेगी,