शमशाद रज़ा अंसारी

शहर में कोविड-19  के पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसके लिए सरकार द्वारा जांच भी बढ़ा दी गई हैं। शहर में कोविड की रेपिड व ट्रुनेट जांच की संख्या में तेजी लाई जा रही है। आरटीपीसीआर जांच अभी भी अन्य जिलों से करायी जा रही है। इस जांच को जिले में ही करने के लिए एमएमजी अस्पताल में आरटीपीसीआर मशीन लगायी जानी है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

इस मशीन को लगाये जाने की व्यवस्थाओं को देखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री व शहर विधायक अतुल गर्ग एमएमजी अस्पताल पहुंचे। यह मशीन जल्दी से जल्दी चालू कराई जा सके इसके लिए अतुल गर्ग ने सीएमएस से वार्ता की। अतुल गर्ग ने बताया कि अभी तक कोविड की आरटीसीपीआर जांच के लिए सैंपल नोएडा या मेरठ भेजे जा रहे थे।

जिसकी रिपोर्ट आने में 3-4 दिन लग रहे थे। इस मशीन को एक सप्ताह के अंदर गाजियबाद में प्रारंभ कर दिया जाएगा। गाजियाबाद में इस मशीन के लग जाने से उसी दिन कोविड की जांच रिपोर्ट आ जाएगी। जिससे रोगी के उपचार में गति आएगी। इस मशीन के लग जाने से गाजियाबाद के लोगों की जांच शहर में ही संभव होगी। अतुल गर्ग ने सीएमएस से कहा कि किसी भी मरीज को परेशानी नही होनी चाहिए। यदि डॉक्टर या लैब टेक्नीशियन की अतिरिक्त जरूरत हो तो तुरन्त लिख कर दें। जल्द ही सरकार द्वारा उनकी कमियों को भी पूरा किया जायेगा। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल व मीडिया प्रभारी नीरज गोयल भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here