हापुड़ (यूपी) : हापुड़ में दहपा गाइज सोसाइटी की ओर से एक लाइब्रेरी का शिलान्यास हुआ। शिलान्यास कार्यक्रम के अध्यक्ष हाजी अमीरुल हसन व मुख्य अतिथि और जमिया यूनिवर्सिटी के रेजिडेंशियल कोचिंग के डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर एम तारिक ने किया।
प्रोफेसर एम तारिक ने कहा कि अगर छात्र-छात्राओं में लगन और मेहनत का जज्बा हो तो किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करना असंभव नहीं है।
हाजी अमीरुल हसन ने ही लाइब्रेरी के लिए सैकड़ों गज जमीन दी है। उन्होंने नौजवानों से भावुक अपील करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया। एसीपी फिरोज आलम ने हर माता-पिता से कहा कि वे अपने बच्चों के शिक्षा के अवसर अवश्य प्रदान करें।
उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि कई बार नाकामी के बावजूद उनके माता-पिता उन्हें तालीम के मौके देते रहे जिसके कारण ही वे आज एसीपी बन पाए हैं। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल रहे फिरोज आलम दहपा के ही रहने वाले हैं तथा उन्होंने पिछले वर्ष यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
दहपा गाइज़ सोसाइटी के फाउंडर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर ज़ुल्फिकर अली ने सोसाइटी की स्थापना व पिछले 5 वर्षो के दौरान किए गए कार्यों का विस्तार से वर्णनन किया व टीम के सदस्यों का परिचय देते हुये कहा कि ये लाइब्ररी टीम की लगातार कोशिश व गाँव वालों के सहयोग का प्रतिफल है।
बीबीसी वर्ल्ड न्यूज टीवी के एडिटर सुहैल हलीम ने महिलाओं की शिक्षा पर विशेष बल देते हुये कहा कि एक महिला को शिक्षित करने का अर्थ है दो परिवारों को शिक्षित करना। यूएई एम्बेसी के अब्दुल वाहिद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुस्तकालयों का निर्माण समय की आवश्यकता है और दहपा में आज ये आवश्यकता पूरी हो रही है।
फार्मा कंपनी में डीजीएम के पद पर तैनात जगबीर भाटी बंगलुरू से फ्लाइट पकड़कर सीधे कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये पुस्तकालय आपका है इसलिए बनने के बाद इसका बेहतर से बेहतर इस्तेमाल करना। जगबीर भाटी ग्राम पाठशाला नामक संगठन से जुड़े हैं। उनके साथ इंसपेक्टर लाल बहार व ग्राम पाठशाल टीम के अन्य सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल थे। पहलवान उम्मेद इदरीसी (प्रदेश सचिव सपा) ने शिक्षा की अहमियत को अपने मज़ाकिया अंदाज़ मे गाँव वालो को समझाया।
ग्राम कमालपुर, नाहल और ढबारसी में स्थित पुस्तकालों से जुड़ी टीमें भी कार्यक्रम में उपस्थित थीं। पिलखुवा की पर्वतारोही रिजवाना खान ने लड़कियों को संबोधित करते हुये कहा कि अगर कामयाबी की ऊंचाइयां छूनी हैं तो रुकावटों से घबराना नहीं चाहिए और सदैव आगे बढ़ने की जद्दोजहद करते रहना चाहिए।
कार्यक्रम में सोसाइटी की टीम हाजी कामिल, ईशान, आबिद, शबाहत, कादिर, अजहर, मोहसिन, शादाब, इस्लाम, ज़ुबैर, मैक्सवेल, जावेद, माजिद, जहाँगीर, तमकीन, परवेज़, आदि ने अपने कर्तव्यों को निभाते हुये मेहमानो की खूब आओभगत की। धौलाना के पूर्व विधायक धर्मेश तोमर, ग्राम आजमपुर के प्रधान पति अनीस अहमद, हापुड़ के हाशिम कुरैशी, हाजी मंजर खान, हाजी शाहिद, हाजी राशिद, हाजी जकाउल्लाह, हाजी नौजर, मास्टर नरेंद्र शिशौदिया, तेजपाल प्रमुख, संजय गहलौत, मास्टर जलालुद्दीन, प्रोफेसर शिवानी, मौलाना माजिद और आस्था फाउंडेशन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे।