Header advertisement

लॉक डाउन: RSS के कार्यकर्ताओं ने जीबी रोड की सेक्स वर्कर महिलाओं को पहुंचाई मदद

नई दिल्ली: दिल्ली के जीबी रोड पर हजारो सेक्स वर्कर अपना जीवन यापन करते हैं. देश में कोरोनावायरस (Corona Virus) के हमले के बाद हुए संपूर्ण लॉक डाउन (Lock Down) की वजह से इन सेक्स वर्कर्स का जीवनयापन कठिन हो गया है. ये बताती हैं कि देश में लॉक डाउन (Lock Down) होने के बाद से अचानक इनके धंधे में रोटियों के लाले पड़ गए हैं. न तो सरकार इनको राहत सामग्री पहुंचाने के लिए पहुंच पा रही है और न ही कोई एनजीओ इनकी मदद के लिए आगे आया. ऐसे में आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने आगे आकर इन सेक्स वर्कर्स की मदद करने का फैसला किया है.

शुक्रवार को दिल्ली में आरएसएस कार्यकर्ताओं की टीम जीबी रोड पर सेक्स वर्कर्स को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए जा पहुंची. आरएसएस कार्यकर्ताओं ने सेक्स वर्कर्स के बीच पहु्ंचकर राशन और राहत सामग्री वितरित की दिल्ली संयुक्त महासचिव अनिल गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आरएसएस कोरोना वाइरस की संकट की घड़ी में हेल्पलाइन चला रहा है जिन पर हजारों की संख्या में प्रतिदिन फोन आते है, ऐसा ही फोन हेल्पलाइन पर आया तो हमने बहिन कार्यकर्ताओं के माध्यम से ,जीबी रोड के 986 सेक्स वर्कर्स की एक सूची तैयार की है और इन लोगों को हमने 250 जोड़ों में (एक साथ रहने वाले श्रमिकों के समूह) वर्गीकृत कर लिया है. इन लोगों के लिए हमने आज 250 राशन के किट वितरित किए गौरतलब है कि आरएसएस ने इस पूरे इलाके का जायजा कराया था, जिसमें 986 ऐसे परिवारों को चिन्हित किया गया था, जिन्हें राशन की जरूरत थी, जिसके बाद ये राशन बांटने की प्रक्रिया पूरी की गई.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *