Header advertisement

लॉकडाउन: मौलाना अरशद मदनी ने कहा-‘कोरोना से लड़ाई सिर्फ और सिर्फ सोशल डिस्टेसिंग, सतर्कता और जागरूकता के सहारे ही…’

नई दिल्ली: कोरोना महामारी मानवीय अस्तित्व को लेकर एक वैश्विक त्रासदी हैै इसको सिर्फ और सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग, सतर्कता और जागरूकता के माध्यम से ही लड़ा जा सकता है. मौलाना मदनी ने कहा जो भी व्यक्ति खुद को अस्वस्थ्य महसूस करे या किसी को भी ये महसूस हो की वो किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क मेे जाने अनजाने रहा हो वो खुद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से संपर्क करे और उनके दिशानिर्देशों का पालन करे। मौलाना मदनी ने प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि वो कोरोना महामारी को लेकर दुष्प्रचारित किसी भी धार्मिक उन्माद के दुष्प्रभाव से अलग सिर्फ मानवीय आधार पर कार्यवाही करे क्योंकि कोरोना किसी धर्म विशेष कि महामारी नही है ये सम्पूर्ण मानवजाति के लिए खतरा हैै और जो कोई भी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को कमजोर करे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. 

मौलाना मदनी ने पूरे देश मे अपील करते हुए कहा कि तबलीगी जमात के जो भी व्यक्ति हो वो खुद प्रशानिक सहयोग करे और प्रशासन भी किसी भी घटना के बिना किसी जांच पड़ताल के अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करे। मौलाना मदनी ने अभी हाल में हुई प्रयागराज की एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस तरह से एक हिंसक घटना को तबलीगी जमात से जोड़ा गया फिर बाद में स्थानीय प्रशासन द्वारा घटना का खंडन हुआ वो शर्मनाक था और प्रशासन से ये आग्रह है कि वो अफवाह फैलाने वालो पर सख्त कार्यवाही करे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *