नई दिल्ली: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट एच, सी, अरोड़ा ने पंजाब के सीएम कैप्टन से नवजोत सिंह सिद्धू की शिकायत की है, अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस विधायक और पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की लगातार ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें वो कोरोना के खतरे के बावजूद सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाए, ग्लव्स पहने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए राशन बांटते नजर आ रहे हैं, सीनियर एडवोकेट अरोड़ा ने कहा कि सिद्धू का कदम पंजाब सरकार के आदेश का उल्लंघन है, लिहाजा उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने तरनतारन के सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों को सैनिटाइजर, मास्क और PPE किट बांटकर बैसाखी मनाई थी,
कुछ दिन पहले तरनतारन के सरकारी हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ और 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों के पास सुरक्षा उपकरण और मास्क नहीं होने की खबर आई थी, जिसके बाद कांग्रेस नेता सिद्धू ने अस्पताल जाकर मेडिकल स्टाफ को सैनिटाइजर, मास्क और पीपीई किट बांटी थी, इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने अंदाज में डॉक्टरों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस संकट में डॉक्टर देश की सरहदों पर रक्षा कर रहे सैनिकों की तरह कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, उन्होंने डॉक्टरों को विश्वास दिलाया कि वो हर समय उनके साथ हैं, इसके बाद वो मीडिया से बातचीत किए बिना वहां से चले गए, नवजोत सिंह सिद्धू पिछले लंबे समय से मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं,
आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को जकड़ लिया है, मोदी सरकार ने इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है, देशभर में सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी बचाव के रास्ते अपनाए जा रहे हैं, किसी को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है, इसके बावजूद भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में अगर कोई नेता सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाता है और बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थान पर जाता है, तो सवाल उठना लाजमी है