नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गए, लॉकडाउन के चलते इस वीवीआईपी शादी पर कर्नाटक सरकार की नजर जरूर रही लेकिन इस दौरान लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ती देखी गईं, दरअसल, कर्नाटक सरकार ने कहा था कि इस शादी की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, कुमारस्वामी ने भी दावा किया था कि हमने शादी के लिए राज्य सरकार से इजाजत ली है और परिवार के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में ही शादी को संपन्न कराया जाएगा, लेकिन तस्वीरों में दिख रहा है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया गया,
दिलचस्प बात यह है कि शादी स्थल पर मीडिया के जाने पर भी पाबंदी थी, न्यूज एजेंसी एएनआई ने शादी में उपस्थित गेस्ट के हवाले से वीडियो पोस्ट किया है, इसके अलावा एएनआई ने शादी की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं, शादी की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि इस दौरान अच्छी-खासी भीड़ दिखी और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी अनदेखी की गई, समारोह की तस्वीरों में यह भी दिख रहा है कि किसी ने भी ना तो मॉस्क पहना हुआ था और ना ही ग्लव्ज पहना हुआ था, इससे पहले कुमारस्वामी ने लॉकडाउन के कारण निखिल की शादी को भव्य समारोह की जगह साधारण तरीके से करने का फैसला किया था, यह भी बताया गया था कि शादी में मुश्किल से 10-15 लोग शरीक होंगे, ये 10-15 लोग सिर्फ दूल्हा और दुल्हन पक्ष की तरफ से होंगे,
एचडी कुमारस्वामी ने यह भी दावा किया था कि शादी का फैसला डॉक्टरों से सलाह के बाद लिया गया है, लॉकडाउन के कारण शादी अब फॉर्महाउस में हो रही है, यह फॉर्महाउस रामनगर जिले में स्थित है, यहां प्रशासन की ओर से सिर्फ 21 कारों को आने की इजाजत दी गई, कुछ फिल्मों में अभिनय कर चुके निखिल कुमारस्वामी फिलहाल युवा जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष हैं, निखिल की शादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम, कृष्णप्पा की भतीजी से हुई है, दोनों की सगाई 10 फरवरी को हुई थी, इससे पहले कर्नाटक के डिप्टी सीएम सीएन अश्वथ नारया ने कहा था कि सरकार की ओर से स्थानीय प्रशासन को पूरी शादी की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है, अगर कोविड-19 को लेकर बनाई गई गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया तो हम कार्रवाई करेंगे