रवीश कुमार
1.सर मैं XXX कुमार उत्तर प्रदेश के जिला बिजनोर के एक निजी कॉलेज मैं बीएड फाइनल का छात्र हूँ। सर उत्तर प्रदेश सरकार ने B.ed,M.ed,B.tech,BTC आदि कोर्सेज की सत्र 2018-19 की अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों की स्कोलरशिप अभी तक नही दी है सर मेरे जैसे ऐसे हजारों छात्र है हम सभी छात्रों का प्रवेश शून्य फीस पर था। कॉलेज हमसे फीस मांग रहा है । सर इन सभी कोर्स की फीस 50000 प्लस है सर हम लोग सभी गरीब परिवार से है पिताजी किसान के यहाँ मजदूरी करते हैं। सर हमारा शून्य फीस पर प्रवेश था । छात्रवृत्ति सरकार ने अभी तक नही आई तो सर हम फीस कहाँ से जमा करें ।
2. प्रणाम रवीश जी, मै आपका ध्यान पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन की आई नई नोटिफिकेशन की तरफ दिलवाना चाहता हूं। सरकार ने एग्जाम देने के चांसेज को जनरल कैंडिडेट के लिए चार से छह कर दिया है पर आयु सीमा ३७ साल ही रखी है। सरकार को हमने इस पर कई बार ईमेल पर विनती की है,पर कोई जवाब नहीं आया। मेरे जैसे कई युवक इस चांसेज का कोई भी बेनिफिट नहीं ले पा रहे है। हमारा तर्क सरकार को यह है कि पीसीएस एग्जाम हर साल तो नहीं कंडक्ट करवाए जाते जैसे की २०१५, फिर २०१४, और अब २०२०, तो अगर यह चांस इंक्रीज कर ही रहे है तो आयु सीमा भी इंक्रीज कर ३७ से ४२ साल कर दे। मैंने खुद २ बार main का एग्जाम दिया है और एक बार इंटरव्यू तक अपीयर हुआ हूं। आपसे विनती है कि इस मामले को अपने प्राइम टाइम पर अगर मुमकिन है तो कृपया नोटिस में लाए। सरकार को आयु सीमा वृद्धि से कोई फर्क नहीं पड़ेगा पर मेरे जैसे ग्रामीण कैंडिडेट्स इस एग्जाम मै बैठने का चांस पा लेंगे। धन्यवाद, अरविंद हांडा, ग्राम जाडला, जिला नवांशहर, पंजाब
3. सर प्रणाम मध्य प्रदेश में पोषण अभियान अन्तर्गर 1027 आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्ति ब्लाक समन्वयक और परियोजना सहायक के पद पर महिला एवं बाल विकास में कई गई थी,,दिसंबर में थर्ड आई सिक्योरिटी सर्विस नामक कंपनी(इंदौर) के सरकार से अनुबंध हुआ था जिसमे कंपनी ने महिला एवं बाल विकास विभाग (म0प्र0)को मानव संसाधन उपलब्ध कराए थे और जनवरी 2020 से समस्त कर्मचारी अपनी सेवाएं विभाग में दे रहे थे,,,लेकिन श्रीमान जी अब अचानक सरकार ने कम्पनी का अनुबंध समाप्त कर दिया है,,जबकि हमलोगों ने कोरोना के lockdown में भी अपनी सेवाएं दी है,,अतः आपसे अनुरोध है इस खबर को अपने चैनेल व फेसबुक पेज पर जगह दे और यह मांग की जाए कि जिस भी नई कंपनी से सरकार अनुबंध करे उस से शर्त रखी जाए कि 1027 कार्यरत कर्मचारियों को यथावत रख लिया जाए,,आपसे ही आशा है
और श्री मन महोदय हमलोगों को अप्रैल से वेतन भी नही दिया गया है
4. Hello Sir Please Nit patna ka ek issue utha dijiye. I’m from uttar Pradesh studying in NIT PATNA there is no internet facility in my home also in rainy season there is so much problem of electricity and there’s no cyber cafe in nearby areas, many students are facing such problems as they belongs from several remote areas in Bihar and Uttar Pradesh. Despite of all that NITP administration is forcing us for online examination, and not ready to listen our problem.on the behalf of entire student community we request you Ravish sir to raise our voice. We want cancellation of exam.They conducted online classes for 10 days as this is not sufficient and students are not in position to sit in exam bcz almost 80% of students haven’t attended the class due to above problems.and also books and study materials are locked in hostel. Sir please awaj utha dijiye kyonki 7 se jyada Nits (Like Allahabad, Durgapur, Warangal ,etc) ne Exam cancel kar diya hai. Sir ye online exam discrimination kar rahe hai class me. Please sir awaj utha dijiye
5. Respected sir,
For last 10 years SSC CPO notifications used to come in the month of March and the exam was done by the end of June.
As i have mentioned in the subject that it’s the age related issue.There was a specific criteria for counting of age of candidates.
The process was specifically dictated by SSC that if the exam was conducted in the 1st half of the year then age will be counted from 1st of January. And if the exam was conducted in the 2nd half of the year then age will be count from 1st of July or August.
But now due to the corona epidemic, this notification has been delayed for 3 months. And now in which the age limit is set to be count from 1st January 2021 next year. Which is significantly affecting the candidates.
I have been doing prepration for the last 2 years.Now, due to this new age limit I am not eligible to fill my application form of CPO 2020.
So, I request you please look into this matter which affects not only me there are many aspirants who are affecting from this. I have attached some proofs for you to better understand the situation of aspirants like me.
Sir, I will wait for your valuable and affirmative response.
6. सर कृपया करके 5000 से भी ज्यादा डीएनबी फाइनल ईयर एग्जाम गोइंग डॉक्टरों की गुहार को सुने इसकी विस्तृत जानकारी मैंने आपको भेज दी है धन्यवाद
संक्षिप्त में कुछ इस तरह से है भारत में एमबीबीएस MBBS के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन PG के दो कोर्स चलते हैं एक MD/MS जोकि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा दी गई डिग्री है
एक डीएनबी DNB Diplomate of National Board जोकि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन NBE द्वारा दी जाती है दोनों ही PG कोर्सो में दाखिला एक NEET-PG एंट्रेंस के तहत होता है एम डी एम एस की पढ़ाई चिकित्सा महाविद्यालय Medical college में होती है वही डीएनबी DNB की पढ़ाई विभिन्न multi-speciality हॉस्पिटल जैसे कि सर गंगाराम हॉस्पिटल फोर्टिस हॉस्पिटल स्टीफेंस हॉस्पिटल एवं कुछ सरकारी अस्पताल जैसे कि हिंदू राव दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में होती है इस वक्त पूरे भारतवर्ष में 30 से भी ज्यादा स्पेशलिटी ब्रांच में तथा 14 से भी ज्यादा सुपर स्पेशलिटी ब्रांच में डीएनबी कोर्सेज हैं डीएनबी कोर्स की ट्रेनिंग तो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में होती है 3 साल की ट्रेनिंग के बाद डीएनबी फाइनल थ्योरी एग्जाम एवं प्रैक्टिकल एग्जाम नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन कराता है यह थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम के सेंटर आपके इंस्टिट्यूट में ना होकर किसी दूसरे संस्थान में होती है जो कि एक सेंट्रलाइज प्रोसीजर है इस वक्त पूरे भारतवर्ष में 5000 से भी ज्यादा डीएनबी डॉक्टर ऐसे हैं जिन्होंने अपने 3 साल की ट्रेनिंग कंप्लीट कर ली है
DNB final theory की परीक्षा की परीक्षा भी पास कर ली है हमारी ट्रेनिंग कंप्लीट हुए 3 महीने से भी ज्यादा हो चुके हैं और final theory परीक्षा को 6 महीने से भी ज्यादा हो चुके हैं प्रैक्टिकल सिर्फ बाकी है जो कि मार्च और अप्रैल में होने थे डॉक्टर स्पेशलिस्ट बनने से केवल एक स्टेप पीछे हैं इनमें से अधिकांश डॉक्टर को उनके राज्यों द्वारा ट्रेनिंग कंप्लीट होने के बाद भी कोरोना वार्ड में एक्सटर्न दे दिया गया है अधिकांश डॉक्टर या तो corona कि ड्यूटी कर रहे हैं या तो बेरोजगार हैं कुछ डॉक्टर कोरोना संक्रमित है इस समय जहां ट्रेन फ्लाइट्स इत्यादि रद्द किए जा रहे हैं वहीं NBE नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन का सेंटर देना शुरू कर दिया गया है यह सेंटर छात्र के निजी संस्थानों से कोसों दूर हैं इनके ट्रैवल और अकोमोडेशन की सारी जिम्मेदारी इन छात्रों की ही है कुछ राज्य में तो क्वॉरेंटाइन रूल्स भी हैं
इसके अलावा नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने कोरोना ward मैं काम कर रहे डॉक्टर या फिर कोरोना इनफेक्टेड डॉक्टरों के बारे में कोई भी गाइडलाइंस जारी नहीं की है हमारी इन 5000 डॉक्टरों की तरफ से यही गुहार है कि या तो हमारी प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन की परीक्षा को रद्द कर दिया जाए ताकि हम ट्रेवल और कोरोना संक्रमण के रिस्क से से बच सकें और हमें प्रमोट कर दिया जाए अन्यथा हमारे प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन का सेंटर हमारे निजी संस्थानों में ही रखा जाए यह सारी प्रक्रिया जल्द से जल्द की जाए ताकि यह 5000 डॉक्टर कोरोना की लड़ाई में शामिल हो सके धन्यवाद