रामपुर(मो. शाह नबी)
सपा सांसद आज़म ख़ान की पत्नी डॉ तज़ीन फ़ातिमा ने शिक्षा प्रेमियों से अपील की है कि वह लोकतान्त्रिक तरीके से आज़म ख़ान की रिहाई का प्रयास करें।
सांसद आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने बताया कि रामपुर नगर विधायक डॉक्टर तज़ीन फातिमा ने सभी शिक्षा प्रेमियों से यह अपील की है कि जैसे अलीगढ़ विश्व विद्यालय के छात्रों ने आज़म खान की रिहाई के लिए लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन किया है, ऐसे ही सभी शिक्षा प्रेमी आज़म खान की रिहाई की मांग उठाएं। उन्होंने सबसे पहले अलीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों और जो लोग आज़म खान की रिहाई की लगातार मांग कर रहे हैं, उनका शुक्रिया अदा किया।
नगर विधायक डॉ तज़ीन फातिमा ने आगे कहा आज़म खान केवल राजनेता नहीं बल्कि एक शिक्षाविद भी हैं। क्योंकि उन्होंने मोहम्मद अली जोहर विश्वविद्यालय और आर पी एस स्कूल बनवाए हैं। इसलिए मैं सभी शिक्षा प्रेमियों से अपील करती हूँ कि जो भी शिक्षा प्रेमी है, वह आज़म खान की रिहाई के लिए मांग करें।
तज़ीन फ़ातिमा ने कहा हमने कभी असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं किया, जो लोग असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह चाहे किसी भी दल के हों, चाहे वह हमारे ही क्यों ना हों, वो ऐसा न करें। हम उनकी कड़ी निंदा करते हैं।
उन्होंने आज़म खान की भाषा की मिसाल देते हुए कहा कि आज़म खान ने लम्बे राजनीतिक जीवन में विरोधी दल के नेताओं को भी हमेशा नाम के आगे जी लगाकर ही संबोधित किया है।
No Comments: