Header advertisement

कोरोना: पुणे में 13 जुलाई से 10 दिन के लिए लॉकडाउन

नई दिल्ली: पुणे में अब इतने ज़्यादा कोरोना के मामले आने लगे हैं कि राज्य सरकार ने पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने का फ़ैसला किया, सरकार ने घोषणा की पुणे और उसके आसपास के पिंपरी-चिंचवाड़ ज़िले में 13-23 जुलाई तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा, यानी ज़रूरी सामान और सेवाएँ ही जारी रहेंगी, पुणे में गुरुवार को 1,803 नए संक्रमण के मामले आए हैं, यह एक दिन में अब तक का सबसे ज़्यादा है,

शहर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 34,399 हो गई है, गुरुवार को 34 लोगों की मौत हो गई, अब तक 978 लोगों की मौत हो चुकी है, पिंपरी-चिंचवाड़ में भी गुरुवार को 573 नए कोरोनो संक्रमण के मामले आए, इसके साथ ही वहाँ 6,982 संक्रमण के मामले हो गए हैं, पुणे ज़िले के कलेक्टर नवल किशोर राम ने कहा कि पुणे ज़िले के ग्रामीण क्षेत्रों में 22 गाँवों की पहचान की गई है, जहाँ यह तालाबंदी लागू की जाएगी,

बता दें कि महाराष्ट्र देश में सबसे ज़्यादा संक्रमित राज्य है, राज्य में 2 लाख 30 हज़ार 599 पॉजिटिव केस आ चुके हैं, अब तक 9 हज़ार 667 लोगों की मौत हो चुकी है, 1 लाख 27 हज़ार 259 मरीज़ ठीक हो चुके हैं लेकिन अभी भी 93 हज़ार 673 लोग संक्रमित हैं,

फ़िलहाल पूरे देश में कोरोना संक्रमण काफ़ी तेज़ी से बढ़ रहा है, शुक्रवार को देश में 26 हज़ार से भी ज़्यादा नये संक्रमण के मामले आए, यह संख्या एक दिन में सबसे ज़्यादा है, नये संक्रमण के मामले अभी बढ़ते ही जा रहे हैं, पूरे देश में अब तक 7 लाख 93 हज़ार 802 पॉजिटिव केस आ चुके हैं और 21 हज़ार 604 मरीज़ों की मौत हो गई है, देश भर में 4 लाख 95 हज़ार मरीज़ ठीक हुए हैं और फ़िलहाल 2 लाख 76 हज़ार लोग संक्रमित हैं

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *