नई दिल्ली : महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में BJP को बुरी हार का सामना करना पड़ा है, राज्य की 6 सीटों में से पार्टी को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है.

शिवसेना-NCP और कांग्रेस गठबंधन ने 4 सीट पर जीत हासिल की हैं, खास बात ये है कि MLC चुनावों में BJP के हाथों से उसका गढ़ नागपुर भी निकल गया है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

चुनावों में हार को स्वीकार करते हुए BJP के नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव के परिणाम हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं हैं.

हम ज्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे थे जबकि सिर्फ 1 सीट पर जीत मिली है, हमसे महाविकास आघाड़ी की सम्मिलित ताकत को आंकने में चूक हुई.’

BJP के लिए ये बुरी हार इसलिए भी कही जा रही है, क्योंकि वो अपने गढ़ नागपुर में हार गई, इन चुनावों को महाविकास आघाड़ी और BJP के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा था.

नितिन गडकरी और देवेंद्र फडणवीस के पिता गंगाधर राव फडणवीस इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, गडकरी 1989 में पहली बार इस क्षेत्र से जीते थे और 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले चार बार जीत दर्ज की थी.

फडणवीस समेत चंद्रकांत पाटिल समेत BJP नेताओं ने पुणे में भी प्रचार किया था, जहां विरोधी गठबंधन ने जीत दर्ज की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here