नई दिल्ली/मुंबईः दुनिया भर में कोरोना की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी और वुहान से निकले कोरोना ने पूरे दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया, कोरोना के पहले केस से लेकर चीन के वुहान शहर में अब तक 50334 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं, देश में कोरोना का केंद्र बने मुंबई शहर ने वुहान को पीछे छोड़ दिया है,  मुंबई में कुल कोरोना संक्रमित 51,100 मामले सामने आए है,

महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 9 जून के दिन तक महाराष्ट्र में कुल कोरोना संक्रमित मामले 90 हज़ार पार हो चुके है, राज्य में कोरोना के कुल 90787 मामले सामने आए है और 3289 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, मुंबई में कुल कोरोना संक्रमित 51,100 मामले सामने आए हैं और 1760 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App


सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित कुल 2259 मामले आए हैं और 120 लोगों की मौत हुई है, पिछले 24 घंटों में मुंबई में कोरोना संक्रमित 1015 मामले सामने आए हैं और 58 लोगों की मौत हुई है,  राज्य में अब तक कुल 42,638 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, राज्य में 5,77,819 कुल टेस्ट हुए है, चीन का वुहान शहर हुबे प्रान्त में आता है, हुबे प्रान्त में कोरोना के लगभग 68,135 केस सामने आए हैं , अगर भारत के महाराष्ट्र राज्य से तुलना किया जाए तो महाराष्ट्र कोरोना केस के मामले में चीन के कोरोना केंद्र हुबे से काफी आगे निकल चुका है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here