Header advertisement

महाराष्ट: राहुल गांधी का BJP पर वार, बोले- ‘राष्ट्रपति शासन की मांग लोकतांत्रिक ढांचे को उखाड़ने जैसा’

Kota: Congress President Rahul Gandhi addresses a public meeting in Kota, Rajasthan, Wednesday, Oct 24, 2018. (PTI Photo) (PTI10_24_2018_000224B)

नई दिल्ली: महाराष्ट में मचे सियासी उठापटक के बीच अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर बीजेपी पर हमला बोला है, राहुल ने कहा कि बीजेपी को सवाल खड़े करने हैं तो करे, विपक्ष को सवाल करना भी चाहिए ये लोकतंत्र के लिए अच्छा है, उन्होंने कहा कि सवाल करने से सरकार को भी फायदा होता है, लेकिन राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करना लोकतांत्रिक ढांचे को उखाड़कर फेंकने जैसा है,

इससे पहले मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने कहा था कि हम महाराष्ट्र में सरकार को समर्थन कर रहे हैं, लेकिन फैसला लेने की क्षमता में नहीं हैं, हम पंजाब-छत्तीसगढ़-राजस्थान में फैसला लेने की क्षमता में हैं, राहुल गांधी ने कहा कि जितनी ज्यादा कनेक्टटेड जगह हैं, वहां कोरोना होता है, मुंबई-दिल्ली में इसलिए अधिक मामले हैं, उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को भी केंद्र सरकार की ओर से मदद मिलनी चाहिए, हम सिर्फ केंद्र सरकार को सुझाव दे सकते हैं, लेकिन सरकार को क्या मानना है वो उनके ऊपर ही है,

बता दें कि महाराष्ट्र के बीजेपी नेता नारायण राणे ने सोमवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से उनके आवास पर मुलाकात की थी, इस दौरान उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की, उनका कहना था कि उद्धव सरकार कोरोना वायरस को रोकने में नाकाम साबित हो रही है,

इसके बाद मुख्यमंत्री ठाकरे और NCP सुप्रीमो शरद पवार की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थीं, बीजेपी ने उद्धव सरकार पर संकट की भी बात कही थी, हालांकि इस पर महा विकास अघाड़ी के दलों ने सफाई दी कि सरकार स्थिर और मजबूत है

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *