नई दिल्ली : मुंबई में लगातार भारी बारिश और आंधी से स्थिति चिंताजनक हो गई है, कई जगहों पर जलजमाव के कारण ट्रैफिक जाम है, दक्षिण मुंबई में भी कई जगहों पर जलभराव हो गया है, मुंबई, ठाणे और पालघर में रेड अलर्ट घोषित किया गया है, बताया जा रहा है कि मुंबई के कोलोबा में हवा की रफ्तार 106 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई है, मुंबई में भारी बारिश ने निसर्ग चक्रवात जैसी स्थित पैदा कर दी है, इसके मद्देनजर कई इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं.

1, कोल्हापुर ( 4 टीमें)

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

2, सांगली (2 टीमें)

3, सतारा (1 टीम)

4, ठाणे (1 टीम)

5, पालघर (1 टीम)

6, मुंबई (5 टीमें)

7, नागपुर (1 टीम)

6 जगहों पर दीवार और मकान गिरने का मामला सामने आया है, जबकि 141 स्थानों पर पेड़ गिरने की शिकायतें आई हैं, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है, CSMT से कुर्ला और CSMT से वाशी के बीच हार्बर लाइन बंद कर दी गई है, मौमस विभाग ने मुंबई में गुरुवार को भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद स्थिति की समीक्षा की, उन्होंने अधिकारियों को सतर्क और तैयार रहने का निर्देश दिया है, साथ ही सीएम ने लोगों से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की है.

आदित्य ठाकरे ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है, उन्होंने ट्वीट करके कहा कि आंधी और तेज बारिश की आशंका बनी हुई है, बिना जरूरत के घरों से बाहर ना निकलें, कोंकण में लगातार हो रही बारिश से चार नदियां उफान पर हैं, रायगढ़ के मान गांव की सावित्री नदी 2 मीटर (डेंजर लेवल) के ऊपर बह रही है, काल नदी उफान पर होने से 86 गांव वाले जो फंसे थे, उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है, रायगढ़ जिले में मोजे मोरबा घाट में सड़क पर चट्टान और मलबा गिरने से ट्रैफिक बंद कर दिया गया है, मलबा हटाने का काम जारी है,

मान गांव तहसील में कुछ घरों को नुकसान हुआ है, मुंबई-गोवा हाइवे के पास रोहा गांव में आंबा और कुंडलिका नदियां उफान पर हैं, दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

मुंबई-गोवा हाइवे पर कई जगह यातायात पर असर हुआ है, ट्रैफिक कोलाड टोल के आगे भिरा नाके से डायवर्ट किया गया है, महाड-दापोली (विन्हेरे मार्ग) मार्ग पर कुलां गाव के पास सड़क पर चट्टान का मलबा गिरा है, मलबा हटाने का काम जारी है, इधर, लगातार हो रही बारिश से बढ़े खतरे को देखते हुए मुंबई पुलिस ने लोगों से घरों से बाहर ना निकलने की अपील की है, अगर कोई जरूरी काम ना हो तो लोग घर से ना निकलें और सभी आवश्यक सावधानियों बरतें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here