Header advertisement

जामिया रहमत घघरौली में मौलाना अब्दुल मालिक मुगीसी ने किया ध्वजारोहण

नई दिल्ली : जामिया रहमत घघरौली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया इस अवसर पर मौलाना अब्दुल मालिक मुगीसी ने कहा कि कोरोना के चलते कोई कार्यक्रम नहीं किया गया लेकिन हर वर्ष की तरह इस बार भी मदरसे में ध्वजारोहण किया गया उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर किसी को भी कार्यक्रम में न्यौता नहीं दिया गया.

उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय पर्व को बड़ी सादगी से मनाया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार पूरी तरह से सतर्क है और सरकार द्वारा किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं है इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें ताकि इस महामारी से निपटा जा सके।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *