सय्यद इकरा
हापुड़ में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय सामाजिक राकेश यादव सभापति समिति के सभापतित्व जिला अधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन सहित संबंधित अधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक सदभाव समिति के अंतर्गत लंबित प्रकरण एवं विचारणीय बिंदुओ की आख्या पर विचार परामर्श कर रहे थे।
सभापति के द्वारा लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए जनपद में आबकारी की बकाया के संबंध में जानकारी मांगी। इस पर जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में बकाया आबकारी शून्य हैं।
बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में नगर पालिका परिषद पिलखुवा, गढ़मुक्तेश्वर व बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत कोई सलाटर हाउस संचालित नहीं है। नगर पालिका परिषद हापुड़ की सीमा के अंतर्गत रामपुर रोड स्थित मै0 रेबान फूड्स प्राइवेट लिमिटेड निजी स्लाटर हाउस संचालित है।
जिसका समय समय पर निरीक्षण किया जाता है। जिसमें साफ सफाई संतोषजनक है अन्य किसी प्रकार की कोई अनुमति नगर पालिका द्वारा जारी नहीं की गई है। बैठक में माननीय संसदीय एवं सदभाव समिति को अवगत कराते हुए अपर जिला अधिकारी जयनाथ यादव ने जनपद में वाणिज्य कर बकाया वसूली के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वाणिज्य कर वसूली को लेकर कार्यालयों को चार भागों में बांटा गया है जिसके अंतर्गत 28 फरवरी 2021 तक वसूली की धनराशि 202.69 तथा शुद्ध वसूली बकाया 4268.35 बकाया है जिसको माह मार्च के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन के द्वारा माननीय सभापति को अवगत कराया गया कि मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 41(1) का उल्लंघन करते हुए मनमाने तरीके से फिटनेस कराने के लिए दबाव बनाये जाने जैसी स्थिति कोई नहीं है।
जनपद हापुड़ में वाहन स्वामियों के कार्य में कोई समस्या / दबाव नहीं है। वर्तमान में लागू प्रणाली के अनुसार निजी/ व्यवसायिक वाहनों के पंजीयन हेतु डीलर द्वारा ऑनलाइन प्रपत्र अपलोड किए जाते हैं तथा ऑनलाइन ही जमा किए जाते हैं। कार्यालय द्वारा ऑनलाइन प्रपत्रों का परीक्षण करने के उपरांत ही पंजीयन चिन्ह आवंटित कर दिया जाता है। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा माननीय सभापति को अवगत कराया गया कि पिछले 5 वर्षों में संप्रदाय तथा जातियों के बीच सद्भाव उत्पन्न करने हेतु प्रत्येक गांव में पुलिस मित्र, एस10, डिजिटल वालेंटियर्स, पीस कमेटियों, शांति समिति के सदस्यों को सी प्लान ऐप से जोड़ा गया है तथा समस्त थाना प्रभारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा समय-समय पर बैठकर आयोजित कर जनपद में सद्भाव पूर्ण वातावरण बनाए रखा जा रहा है।
हापुड़ में पिछले 5 वर्षों में किसी भी अधिकारी /कर्मचारी के अपराधो में संलग्न होना संज्ञान में नहीं है। जनपद में कोई भी बाल संरक्षण गृह एवं महिला सुधार गृह संचालित नहीं है। बैठक में माननीय सभापति ने अवैध शराब को लेकर कितने मुकदमे एवं कितनी अवैध शराब जप्त की गई है उसकी जानकारी प्राप्त की। मा0 सभापति को जिला आबकारी अधिकारी द्वारा अवगत करा गया कि जनपद में पिछले 5 वर्षों से अब तक कच्ची शराब/ जहरीली शराब बनाने को लेकर की गई कार्यवाही है के अंतर्गत वर्ष 2016 -17 में 18125 लीटर कच्ची शराब , 2017-18 में 15767 ली0, 2018-19 में 6157 लीटर 2019-20 में 7346 ली0 तथा 2020-21 में 9846 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी गई है।
5 वर्षों में कुल 441 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जनपद हापुड़ में कच्ची शराब पीने से कोई जनहानि नहीं हुई है तथा पकड़े गए अभियोगों में आबकारी अधिनियम /आईपीसी धाराओं के अंतर्गत सुसंगत कार्यवाही की गई है। आगे भी निरंतर अभियान चलाकर कच्ची शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।बसाथ ही उन्होंने अवगत कराया कि खादर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने वाले लोगों को समझा कर दूसरा कार्य करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा द्वारा माननीय सभापति को अवगत कराया गया कि जनपद में सरकारी चिकित्सालय में कोविड-19 के कुल 7 जांच केंद्र बनाए गए हैं। 12 मार्च 2021 तक 403167 जांच की गई है। जिसमें 4446 संक्रमित पाये गए। संक्रमित व्यक्तियों में 67 लोगों की मृत्यु हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी मृतक परिवारों के प्रत्येक सदस्य का कोविड-19 जांच किया गया तथा आवश्यकता अनुसार दवाई प्रदान की गई।
सभापति ने बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति की बैठक में जो भी बिंदु प्रस्तावित किए गए हैं उनका बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से विचार परामर्श किया गया। मुझे आशा है कि जिन कार्यों में कुछ कार्यवाही शेष बची हुई है उनका भी जल्द से जल्द निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में जिला अधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, कलेक्ट्रेट प्रभारी विशाल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अपर जिला अधिकारी हापुड़ द्वारा किए गया