शमशाद रज़ा अंसारी
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष के कार्यालय पर आज एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में वरिष्ठ पदाधिकारियों के सामने महानगर अध्यक्ष ने अपनी कमेटी की घोषणा की।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नाहर सिंह यादव ,प्रदेश सचिव सेवाराम कसाना तथा जिला अध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह के सम्मुख महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने अपनी कमेटी की घोषणा की। उनका कहना था कि पार्टी में अच्छा काम करने वाले कार्यकर्ताओं को उन्होंने अपनी कमेटी में उनके कार्य के अनुसार जिम्मेदारी दी है।
उपाध्यक्ष पद पर हैरी यादव व राजेंद्र यादव महासचिव पद आजाद अंसारी ,मालती चौहान तथा मोहम्मद अख्तर मलिक, सचिव पद मोहम्मद अली, डॉ दीपमाला सिंह तथा पंकज कटिहार के अलावा मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी जावेद खान को दी गई है।
सभा में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नरसिंह यादव का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्यों में राकेश शर्मा उर्फ पप्पू भैया ,सचिन चौधरी तथा आमिर खान आदि लोग उपस्थित रहे।