नई दिल्ली : तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक दिलीप पाण्डेय ने सोमवार को ‘ओपन एयर जिम’ का उद्घाटन किया। इस ओपन जिम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक खुले पार्क में जिम कर अपने स्वास्थ्य को बेहतर रख सकते हैं।

इस दौरान जनता को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए विधायक दिलीप पाण्डेय ने कहा कि हमारा मानना है कि ओपन जिम लगने से इसका सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं को होगा।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

महिलाएं प्राय: पार्कों में घूमने तक ही सीमित रहती हैं और वह जिम जैसी कोई भी एक्टिविटी करने हेतु अलग से समय नही निकाल पाती हैं ऐसे में जब पार्क में ही यह सुविधा उपलब्ध रहेगी तो महिलाओं को इसके लिए अलग से कहीं बाहर जाने कि आवश्यकता नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि इस ओपन जिम में अलग-अलग प्रकार की मशीने लगाई हैं। जिससे हर कोई चाहे बच्चे, महिलाएं या पुरुष सब जिम में कसरत कर अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं।

इस ओपन जिम में एयर वॉकर, सिटअप स्टेशन, एयर स्विंग, स्टेयर स्टेपर, हार्स राइडर स्टेपर, लेग प्रेस, पुल चेयर, एक्सरसाइजिंग बार, सीटेड चेस्ट प्रेस, आर्म व्हील, एल्पिटिकल एक्सरसाइजर, डबल क्रास वॉकर, ट्विस्टर, रोइंग मशीन, ब्रिज लेडर, वेट लिफ्टर और फिक्स डंबल शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here