Header advertisement

मोदी सरकार ने आतंकवाद को कड़ी चोट दी है: मोहम्मद इरफ़ान अहमद

शमशाद रज़ा अंसारी

केंद्र की मोदी सरकार ने समाज के हर वर्ग को संबल देने व आगे बढ़ाने का काम अपने 6 साल के शासन में किया। आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को सरकारी नौकरी में 10 फीसदी का आरक्षण देकर सरकार ने मजबूत इच्छा शक्ति का परिचय दिया। विपत्ति के समय भी सरकार ने सभी को सक्षम बनाने के लिए सभी काम किये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से आमजन का जीवन पटरी पर दोबारा लौटेगा, इसका विश्वास हर देशवासी को है।  भाजपा सरकार की शान में यह सब बातें भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष इरफ़ान अहमद ने कहीं।

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के बारे में बताते हुये उन्होंने कहा कि सरकार ने गांव, गरीब, किसान, नौजवान सबके भले के लिए कवायद की है। गरीब कल्याण को अपने एजेंडे में रखकर हर गरीब को कुछ न कुछ मदद की है। मोदी सरकार ने गरीब को पक्की छत, बिजली के कनेक्शन देकर, ढिबरी की रोशनी से मुक्ति, सिलेंडर देकर रसोईं के धुएं से मुक्ति व शौचालय बनवा कर खुले में शौच से मुक्ति दिलाई है। किसानों को किसान सम्मान निधि, ड्योढ़ा एमएसपी देकर उसकी आय में बढ़ोतरी का काम मोदी 1.0 में हुआ। 

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुये इरफ़ान अहमद ने कहा कि मोदी 2.0 के पहले वर्ष में सरकार ने वैचारिक अधिष्ठान से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर तेज गति से काम किया। चाहे वो ट्रिपल तलाक़ का मामला हो, जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35A का विलोपन हो या पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान से विस्थापित धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की बात हो। आज हम सीमा की सुरक्षा के लिए दुश्मन की सीमा के भीतर जाकर कार्रवाई करने में नहीं हिचकते। सेना को कार्रवाई के लिए दिल्ली की ओर नहीं देखना पड़ता। आतंकवाद पर हमने कड़ी चोट दी है। 

आज का भारत बदला हुआ भारत है यह 2014 के पहले कांग्रेसी शासन वाला भारत नहीं है। जब रोजाना केवल घोटालों की खबरें ही सुनाई देतीं व पढ़ने को मिलती थीं। घोटाला शब्द मोदी सरकार की डिक्शनरी से बाहर हो गया है। अब अंग्रेजों से वैचारिक ज्ञान लेकर देश को लूटने वाली कांग्रेस का शासन नहीं है। 

कोरोना आपदा के समय प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता ही थी कि देश के 80 करोड़ लोगों तक सरकार के द्वारा राशन पहुंचाया गया। आज भारत कई मामलों में आत्मनिर्भर बनने की स्थिति में है। हम दुनिया के कई बड़े देशों को दवाइयां और जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं। 

20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज में भी सरकार ने सबके लिए मदद दी। यह मदद देश को दोबारा खड़ा करने में सक्षम बनाएगी। आज हम सबको आगे बढ़ कर काम करने की जरूरत है। हमें यह तय करना होगा कि लोकल उत्पादों को ही खरीदें, लोगों को प्रोत्साहित करें। जिससे एक बार फिर हम पहले जैसी स्थिति में अपने आपको पाएंगे। छोटे-छोटे सामूहिक प्रयासों से देश दुनिया में महाशक्ति बन सकेगा।

 #narendramodi  #AatamNirbharBharat

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *