शमशाद रज़ा अंसारी
मोदीनगर में हुये अग्निकांड के कारण पुलिसकर्मियों पर हुई कार्यवाई के बाद अब मोदीनगर एसडीएम सौम्या पांडे पर गाज गिरी है। बुधवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने मोदीनगर एसडीएम सौम्या पांडे को हटाकर एसडीएम खोड़ा आदित्य प्रजापति को मोदीनगर भेजा है। सौम्या पांडे के स्थान पर आदित्य प्रजापति मोदीनगर में एसडीएम के तौर पर कमान संभालेंगे। आदित्य प्रजापति मूलरूप से हमीरपुर के रहने वाले हैं।
आदित्य प्रजापति पूर्व में सदर और लोनी तहसील के भी एसडीएम रह चुके हैं। वर्तमान में वह अपर नगर मजिस्ट्रेट के चार्ज पर थे। सौम्या पांडे की कलेक्ट्रेट वापसी हुई है। सौम्या को उप जिलाधिकारी मोदीनगर से हटाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मुख्यालय नियुक्त किया गया है। सौम्या वर्ष 2017 बैच की आईएएस हैं। वह अपने बैच की टॉपर भी रही हैं। सौम्या मूलरूप से इलाहाबाद की रहने वाली हैं।