Header advertisement

देश में पिछले 24 घंटे में मिले 47 हजार से ज्यादा नए केस, 275 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 47 हजार 262 पॉजिटिव केस हुए, इस दौरान 23 हजार 907 मरीज ठीक हुए, 275 लोगों की हुई मौत.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 17 लाख 34 हजार 58 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, इनमें से 1 करोड़ 12 लाख 5 हजार 160 मरीज ठीक हो चुके हैं.

जबकि 1 लाख 60 हजार 441 लाख ने जान गंवाई है, फिलहाल 3 लाख 68 हजार 457 मरीजों का इलाज चल रहा है, यानी ये कोरोना के एक्टिव केस हैं.

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर गृह मंत्रालय ने प्रभावी नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है, यह 1 अप्रैल से प्रभावी होगा और 30 अप्रैल 2021 तक लागू रहेगा, इसमें सभी राज्यों से टेस्ट, ट्रैकिंग और ट्रीट प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया है.

दिल्ली सरकार ने सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग अनिवार्य कर दी है, दिल्‍ली में सार्वजनिक स्थानों पर होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि मनाने पर रोक लगा दी गई है.

गुजरात में बीते दिन 1,730 नए कोविड-19 मरीज मिले, 1,255 मरीज ठीक हुए, जबकि 4 की मौत हुई, राज्य में अब तक 2,9 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं.

इनमें से 2,77 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 4,458 मरीजों की मौत हुई है, यहां 28 फरवरी को 407 केस आए थे तब से इनमें हर दिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

दिल्ली में 1,101 नए केस आए, 620 मरीज ठीक हुए और 4 संक्रमितों की मौत हुई, यहां अब तक 6,49 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, 6,34 लाख ठीक हुए हैं और 10,967 ने जान गंवाई है.

अभी 4,411 का इलाज चल रहा है, यहां 1 मार्च को 175 केस आए थे, यानी 23 दिन में ही यहां 1,000 से ज्यादा का उछाल आया है.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *